विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय का जो भी फैसला आएगा, वह किसी की हार-जीत नहीं होगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनज़र मध्य प्रदेश के सारे स्कूल-कॉलेज और शराब की दुकानें कल बंद रहेंगीं, सभी जिलों में शनिवार को धारा 144 लागू रहेगी.
अयोध्या मामले पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के आलोक में गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल और कॉलेज आधिकारिक आदेश द्वारा सोमवार तक बंद.
अयोध्‍या पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज सोमवार तक बंद, योगी सरकार का फैसला.

अयोध्‍या पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज सोमवार तक बंद, योगी सरकार का फैसला.
अयोध्‍या मामले पर शनिवार को आने वाले फैसले से पहले सुप्रीम कोर्ट के जजों की घर की सुरक्षा बढ़ाई गई.
अयोध्‍या मामले पर शनिवार सुबह 10:30 बजे आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला : सूत्र
करतारपुर गलियारा प्रेम का एक गलियारा है, कल का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के आह्वान पर दिल्ली की सभी 6 बार एसोसिएशन ने वकीलों की हड़ताल को सस्पेंड किया, सोमवार से काम पर लोटेंगे सभी वकील, BCI के साथ कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिया फैसला.

देवेंद्र फडणवीस ने मुझपर झूठ बोलने का आरोप लगाया लेकिन मैं सोच समझकर बात करता हूं : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
एसपीजी सुरक्षा वापस ले कर सरकार सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है : कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल

फडणवीस को शुभकामनाएं, अगर उन्हें लगता है कि उनके नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा सरकार बनेगी. शिवसेना अगर चाहे तो सरकार बना सकती है और महाराष्ट्र में अपना मुख्यमंत्री बना सकती है : संजय राउत
सीबीआई ने कर्नाटक में आईएमए से जुडे पोंजी घोटाले के संबंध में 15 जगहों पर छापेमारी की: अधिकारी.
महाराष्‍ट्र में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्‍यपाल को सौंपा इस्‍तीफा
महाराष्‍ट्र में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी से मुलाकात कर उन्‍हें अपना इस्‍तीफा सौंप दिया. तमाम कोशिशों के बावजूद बीजेपी और शिवसेना के बीच गतिरोध समाप्‍त नहीं हो पाया है जिससे राज्‍य में नई सरकार का गठन अब तक नहीं हो पाया है.
झारखंड में हेमंत सोरेन महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे
झारखंड में हेमंत सोरेन महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. महागठबंधन उनके नेतृत्व में ही लड़ेगा. यह घोषणा कांग्रेस पार्टी के महासचिव और झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में की. गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा 43, कांग्रेस 31 और राष्ट्रीय जनता दल 7 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
दिल्ली सरकार ने दिल्ली के बुज़ुर्गों को श्री करतारपुर साहिब यात्रा कराने की योजना की सैद्धान्तिक मंज़ूरी दी. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्री करतारपुर साहिब के दर्शन भी हो सकेंगे. अमृतसर-वाघा बॉर्डर रूट को एक्सटेंड करके करतारपुर साहिब के भी दर्शन होंगे. इसके लिए जो भी फीस होगी वह भी दिल्ली सरकार देगी. योजना पूरी तरह से मुफ्त होगी.
दिल्ली में 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन योजना लागू नहीं रहेगी

NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन योजना लागू नहीं रहेगी. गुरु नानक देव जी के जन्म के 550 साल पूरे होने के अवसर पर दिल्ली में उत्सव होगा, जिसके चलते दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने यह फैसला किया है.
गांधी परिवार के सदस्यों से SPG कवर हटाया गया. अब CRPF की ज़ेड-प्लस सुरक्षा दी जाएगी : सूत्र

केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, गांधी परिवार के सदस्यों से SPG कवर हटाया गया. उन्हें अब CRPF की ज़ेड-प्लस सुरक्षा दी जाएगी.

BJP-शिवसेना में फूट का कारण व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं : सचिन पायलट

जयपुर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर जारी गतिरोध पर राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि BJP-शिवसेना में फूट का कारण व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा है और चुनाव में बहुमत पाने वाले ये दल जनादेश का मजाक उड़ा रहे हैं.
BJP नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, "कांग्रेस तथा NCP ने हमारे खिलाफ विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए हैं... उन्हें 48 घंटे के भीतर इन आरोपों को सिद्ध करना चाहिए अथवा उन्हें महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगनी चाहिए..."

त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए जस्टिस अकील कुरैशी

NDTV संवाददाता के अनुसार, केंद्र सरकार ने जस्टिस अकील कुरैशी को त्रिपुरा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया. गुरुवार को ही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि मामले में आखिरी हस्ताक्षर का इंतज़ार किया जा रहा है.
भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी कारक मजबूत, सुधारों से निवेश को मिलेगा बढ़ावा : वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सरकार ने मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस के भारत की रेटिंग का परिदृश्य 'स्थिर' से घटाकर 'नकारात्मक' करने पर शुक्रवार को कड़ी प्रतिक्रिया जताई. वित्त मंत्रालय ने कहा कि अर्थव्यवस्था के बुनियादी कारक मजबूत बने रहेंगे और सरकार की ओर से किए गए उपायों से निवेश में तेजी आएगी. वित्त मंत्रालय ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक है, और भारत की आपेक्षिक स्थिति स्थिर बनी हुई है.
जम्मू एवं कश्मीर : पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:45 बजे फिर संघर्षविराम उल्लंघन किया. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.

महाराष्ट्र के सोलापुर में सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में शुक्रवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में कम से कम पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें सोलापुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ श्रद्धालु पंढरपुर से एक निजी वाहन में सवार होकर आ रहे थे, जो तेज रफ्तार से चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गया. हादसा मुंबई से 355 किलोमीटर दूर संगोला तालुका के मंजरी गांव में पंढरपुर मार्ग पर हुआ.
NCW ने DCP मोनिका भारद्वाज के साथ मारपीट पर पुलिस कमिश्नर को लिखा खत, वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा

NDTV संवाददाता के अनुसार, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने वकीलों द्वारा DCP मोनिका भारद्वाज के साथ मारपीट किए जाने का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को खत लिखा है, और दोषी वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. NCW ने पुलिस आयुक्त से सात दिन के भीतर कार्रवाई कर आयोग को सूचना देने का निर्देश भी दिया है.
पुलिस मुख्यालय में प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर हाईकोर्ट में अब फरवरी 2020 में सुनवाई होगी
हमारी पार्टी के कुछ विधायकों को प्रलोभन देने की कोशिश हुई : कांग्रेस नेता विजय वड्डेटीवार

NDTV संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वड्डेटीवार का कहना है, कांग्रेस के भी कुछ विधायकों को प्रलोभन देने की कोशिश हुई है. हमारे कुछ विधायक जयपुर गए हैं, घूमने गए हो सकते हैं. हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं. चुनाव से पहले पार्टी छोड़कर चुनाव जीते तकरीबन 15 विधायक कांग्रेस में वापस आना चाहते हैं, अगर वे आते हैं, तो हम ज़रूर अपने साथ लेंगे.
ईरान में रिक्टर पैमाने पर 5.9 की तीव्रता वाला भूकंप, पांच की मौत

तेहरान से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 5.9 की तीव्रता वाला भूकंप आने के बाद शुक्रवार को कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक घायल हो गए. प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय राजधानी तबरेज से लगभग 120 किलोमीटर दूर भूकंप की गहराई आठ किलोमीटर रही और इसने पास के टार्क शहर को प्रभावित किया.
अयोध्या केस : कानून एवं व्यवस्था पर चर्चा के लिए उत्तर प्रदेश के DGP और मुख्य सचिव CJI रंजन गोगोई से मिलने पहुंचे.
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे गिरा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कमजोर आर्थिक वृद्धि का हवाला देते हुए मूडीज़ के भारत के रैकिंग परिदृश्य को नकारात्मक करने के बाद शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 30 पैसे गिरकर 71.27 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "अगर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है, तो यह राज्य की जनता का असम्मान होगा..."

देखें VIDEO: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी उपस्थित थे.


कर्नाटक : अयोग्य विधायकों ने SC से उपचुनाव टालने की मांग की, कोर्ट ने कहा, अर्जी दीजिए

NDTV संवाददाता के अनुसार, कर्नाटक में अयोग्य घोषित किए गए बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट से उपचुनाव टालने की मांग की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अर्जी दीजिए, तब देखेंगे. राज्य में शनिवार से मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो रहा है, क्योंकि यहां 5 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. अयोग्य विधायकों की ओर से कहा गया कि उनकी अयोग्यता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अभी नहीं आया है, जबकि सोमवार से उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, इसलिए उपचुनाव को फिलहाल टाल दिया जाना चाहिए.
मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा, "राज्य में मिड-डे मील में अंडे शुरू करने का फैसला करने से पहले हमने डॉक्टरों से विचार-विमर्श किया था... महाराष्ट्र में, जहां BJP की सरकार है, 2016 से ही मिड-डे मील में अंडे दिए जा रहे हैं... उनकी (BJP की) मुख्य शाखा (RSS), जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र में ही है, ने महाराष्ट्र में मिड-डे मील में अंडे दिए जाने पर कभी मुद्दा नहीं बनाया... वे मध्य प्रदेश में इस पर राजनीति क्यों कर रहे हैं...?"

सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी 12,000 से नीचे फिसला

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, BSE सेंसेक्स बीते सत्र में रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर बंद होने के बाद शुक्रवार को आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 150 अंक टूटा और निफ्टी भी फिसलकर 12,000 के नीचे आ गया. सुबह 9:48 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 113.88 अंक, यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 40,539.86 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले, सेंसेक्स कमजोरी के साथ 40,630.56 पर खुलने के बाद 40,503.67 तक गिरा, जबकि पिछले सत्र में 40,653.74 पर बंद हुआ था.
पांच हफ्ते के बाद बढ़े पेट्रोल, डीज़ल के दाम

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में पांच सप्ताह से ज्यादा वक्त के बाद शुक्रवार को फिर वृद्धि हुई. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.70 रुपये, 75.41 रुपये, 78.38 रुपये और 75.55 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीज़ल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 65.84 रुपये, 68.25 रुपये, 69.06 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इससे पहले, 1 अक्टूबर, 2019 को पेट्रोल और डीज़ल के दाम में वृद्धि हुई थी.
कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा, "सभी कांग्रेस विधायक एकजुट हैं... कोई भी विधायक पार्टी से टूटकर नहीं जाएगा... विधायक वही करेंगे, जो पार्टी हाईकमान कहेगा... हम राज्य में BJP को सरकार नहीं बनाने देंगे... NCP हमारा सहयोगी दल है, और वह हमारे साथ है... लोगों ने महाराष्ट्र की रक्षा के लिए हमें वोट दिया है..."

जम्मू में मौजूद रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, "जम्मू एवं कश्मीर में मेंढर सब-डिवीज़न के के.जी. सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया है..."

चिन्मयानंद की जमानत याचिका पर आज हाइकोर्ट करेगा सुनवाई
ओडिशा के रायगढ़ में 1 लाख की इनामी महिला नक्सली ने सरेंडर किया
मुंबई के परेल इलाके में हल्की बारिश
जबलपुर जोन के आईजी ने बताया कि जबलपुर जोनल साइबर सेल को वर्तमान में एक ही IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) पर काम करने वाले कई सेलफोन की जानकारी मिली है. हमें पता चला कि देश में लगभग एक लाख फोन पूरे भारत में एक ही आईएमईआई नंबर पर चल रहे हैं.
राजस्थान: ऊंट मालिकों-चरवाहों का विरोध पुष्कर मेले में चल रहा है. उन्होंने कहा, "राज्य और बिक्री के बाहर ऊंटों के परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऊंट अब 500-1000 तक कम कीमत में शराब खरीद रहे हैं.''

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com