विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2015

फिरोजपुर में बस से कुचलकर बच्ची की मौत, सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा

फिरोजपुर में बस से कुचलकर बच्ची की मौत, सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर में एक बस ने सड़क पार कर रही 10 साल की एक बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बस अकाली दल के नेता हरदीप सिंह उर्फ डिम्पी ढिल्लन के ट्रांसपोर्ट कंपनी की बताई जा रही है।

घटना के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर-जिरा हाइवे को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है। एक हफ्ते में इस तरह की ये दूसरी घटना है।

इससे पहले 11 दिसंबर को इसी ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस के कुचलकर मुक्तसर में 14 साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिरोजपुर, बच्ची की मौत, हरदीप सिंह, सड़क हादसा, Baby's Death, Hardeep Singh, Road Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com