विज्ञापन
This Article is From May 25, 2021

CISF के प्रमुख सुबोध कुमार जयसवाल को बनाया गया नया CBI डायरेक्टर

सुबोध कुमार जयसवाल मुंबई पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र डीजीपी के पदों पर कार्य कर चुके हैं और रॉ में भी लंबे समय तक रहे हैं

CISF के प्रमुख सुबोध कुमार जयसवाल को बनाया गया नया CBI डायरेक्टर
आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जयसवाल सीबीआई के नए डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

CISF के प्रमुख सुबोध कुमार जयसवाल को CBI का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच हुईं कई बैठकों के बाद आज शाम को सरकार की ओर से सुबोध कुमार जयसवाल की सीबीआई चीफ के रूप में नियुक्ति की  अधिसूचना जारी कर दी गई. सुबोध जयसवाल 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वह फिलहाल CISF के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले, उन्होंने इसी साल की शुरुआत में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए बुलाए जाने से पहले मुंबई पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र डीजीपी के पदों पर कार्य किया था. इंटेलिजेंस ब्यूरो और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) में उनका लंबा कार्यकाल रहा है, हालांकि उन्हें सीबीआई में सेवा करने का कोई अनुभव नहीं है.

महाराष्ट्र में जयसवाल ने तेलगी घोटाले की जांच की थी, जिसे बाद में सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया था. जयसवाल तब राज्य रिजर्व पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे थे. उसके बाद वे महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते में शामिल हो गए और लगभग एक दशक तक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की सेवा में रहे.

बीजेपी की देवेंद्र फडणवीस की सरकार के दौरान वे राज्य में लौट आए और जून 2018 में उन्हें मुंबई के पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया. बाद में उन्होंने महाराष्ट्र के डीजीपी के रूप में कार्य किया.

एल्गार परिषद और भीमा कोरेगांव हिंसा के मामलों की जांच सीबीआई को दिए जाने से पहले जयसवाल के सुपरवीजन में ही की गई थी. इस साल की शुरुआत में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com