विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2017

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बलरामपुर में बारूद और डेटोनेटर बरामद  

सीआरपीएफ के जवानों ने सामरी थाना क्षेत्र के महुआपाट के डोढ़ा नाले के पास छिपाकर रखी विस्फोटकों की एक बड़ी खेप बरामद की है.

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बलरामपुर में बारूद और डेटोनेटर बरामद  
प्रतीकात्मक फोटो.
  • पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने विस्फोटकों की बड़ी खेप बरामद की
  • गुप्त सूचना के आधार पर ये बरामदगी की गई
  • टीम ने पॉलिथीन में छिपाकर रखे 20 नग डेटोनेटर, 1.2 किग्रा बारूद बरामद किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में खलल डालने की नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई. सीआरपीएफ के जवानों ने सामरी थाना क्षेत्र के महुआपाट के डोढ़ा नाले के पास छिपाकर रखी विस्फोटकों की एक बड़ी खेप बरामद की है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डीआर. आचला ने दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ये बरामदगी संयुक्त बल की टीम ने किया.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सुकमा में 5 नक्सली पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस और सीआरपीएफ की कार्रवाई
शुक्रवार को दोपहर पुलिस और सीआरपीएफ की 62वीं बटालियन के जवान गश्त पर निकले थे. संयुक्त बल की ये टीम जब सामरी थाना क्षेत्र के सबाग से चार किलोमीटर पहले ही महुआपाट डोढ़ा नाले के खोह के पास पहुंची, तो उसने वहां काले रंग की पॉलिथीन में छिपाकर रखे 20 नग डेटोनेटर, 1.2 किलोग्राम बारूद बरामद किया. पुलिस अधीक्षक आचला ने बताया कि ये विस्फोटक पड़ोसी राज्य झारखंड की एक फैक्टरी से लाया गया लग रहा है. मामले की तहकीकात जारी है.

VIDEO: छत्तीसगढ़ में 'ऑपरेशन प्रहार' में 14 नक्सली मारे गए



नक्सल ऑपरेशन प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला ने कहा कि अभी जानकारी जुटाई जा रही है कि ये विस्फोटक कहां से आया था. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से कुछ भी कह पाना संभव नहीं है. हो सकता है कि यह नक्सलियों को सप्लाई करने के लिए भी रखा गया हो.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com