विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2024

छत्तीसगढ़ में वंदे भारत एक्‍सप्रेस पर पथराव, विशाखापट्टनम से दुर्ग जा रही थी ट्रेन

विशाखापट्टनम से दुर्ग जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर कुछ लोगों ने पथराव किया, जिससे एक खिड़की का शीशा टूट गया. आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आरोपियों के तलाश शुरू कर दी है.

छत्तीसगढ़ में वंदे भारत एक्‍सप्रेस पर पथराव, विशाखापट्टनम से दुर्ग जा रही थी ट्रेन
पथराव से वंदे भारत ट्रेन की इकॉनामिक कोच ई-2 की सीट नंबर 34-35 की खिड़की टूट गई
नई दिल्‍ली:

छत्तीसगढ़ में एक महीने में दूसरी बार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है. विशाखापट्टनम से दुर्ग जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर शनिवार रात को पथराव किया हुआ. पथराव की वजह से वंदे भारत ट्रेन की कोच ई-2 के सीट नंबर 34-35 की खिड़की टूट गई. रेलवे ने बताया है कि वंदे भारत ट्रेन जब रात साढ़े नौ बजे के करीब खरियार रोड स्टेशन पहुंच रही थी, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन के खिड़की पर पथराव शुरू कर दिया.  

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अंधेरा बहुत था और ट्रेन चल रही थी, इस वजह से पथराव करने वालों को देखा नहीं जा सका. इस घटना के कारण वंदे भारत ट्रेन की इकॉनामिक कोच ई-2 की सीट नंबर 34-35 की खिड़की टूट गई. आपको बताते चलें कि इससे पहले इसी महीने ट्रायल के दौरान भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था. 

इसी महीने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी. फिलहाल इस घटना के बाद आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आरोपियों के तलाश में जुट गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: