छत्तीसगढ़ के बीजापुर में समाजवादी पार्टी के एक नेता की हत्या कर दी गई. माओवादियों ने घटनास्थल पर वाहनों में आगजनी भी की, एक बोलेरो कार और तीन ट्रकों में आग लगा दी गई है. वहीं, मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत का सिलसिला अब भी थमता नहीं दिख रहा है. मंगलवार को भी यहां चमकी बुखार से 5 बच्चों की मौत हो गई. लोकसभा की बात करें तो सत्र का दूसरा दिन सांसदों के शपथ लेने के दौरान कई तरह के नारों का गवाह बना. भाजपा सांसद 'जय श्रीराम', 'वंदे मातरम्', 'भारत माता की जय' के नारे लगाते रहे. दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की. बॉलीवुड की बात करें तो बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की फिल्म 'भारत' (Bharat) बॉक्स ऑफिस पर अभी भी करोड़ों में कमाई कर रही है.
1 - छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने SP नेता का किया मर्डर, परिजनों को शव देने से किया मना
नक्सलियों ने संतोष पुनेम नाम के सपा नेता का शव उनके परिजनों को देने इनकार कर दिया. पुलिस भी अब तक मौके पर नहीं पहुंची है. इलाके में दहशत का माहौल है.
2 - बिहार: नहीं थम रहा चमकी बुखार का कहर, केंद्र सरकार भेजेगी डॉक्टरों की 5 टीम, अब तक 130 बच्चों की मौत
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का आंकड़ा 109 तक पहुंच गया है. वहीं पूरे बिहार में ये आंकड़ा 130 हो गया है.
यूपी के उन्नाव से लोकसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज के सांसद के रूप में शपथ लेने के बाद 'मंदिर वहीं बनाएंगे' के नारे लगने लगे.
4 - राहुल गांधी के जन्मदिन पर PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई तो कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसे दिया जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य दे और दीर्घायु बनाए.'
5 - सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने 14वें दिन की शानदार कमाई, कमाए इतने करोड़
सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म रिलीज के 14 दिन बाद 200 करोड़ की कमाई करने से बस कुछ कदम ही दूर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं