विज्ञापन
12 hours ago
नई दिल्ली:

देश भर में चार दिनों से मनाए जा रहे लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हो गया. छठ पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. बिहार से लेकर दिल्ली तक, घाटों पर अलग ही रौनक देखी गई. सोमवार शाम को अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. पारंपरिक गीतों और पूजा के बीच माहौल आस्थामय नजर आया. इस मौके पर न सिर्फ आम लोगों के साथ ही राजनीति और भोजपुरी इंडस्‍ट्री के कलाकार भी भक्ति में सराबोर नजर आए. घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और प्रशासन ने व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष टीम तैनात की थी. छठ पूजा की खासियत यह रही कि लोग सुबह से ही तैयारी में जुटे रहे और शाम होते ही सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए घाटों पर पहुंचे थे. बिहार में छठ न सिर्फ आस्था का पर्व है, बल्कि इस बार चुनावी मौसम ने इसमें राजनीति का रंग भी जोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली एसिड अटैक से पाक में 'पीरियड टैक्स' तक, देश-दुनिया और आपके शहर की बड़ी खबरों का पूरा सार

LIVE UPDATES: 

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने मनाई छठ पूजा

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने छठ पूजा धूमधाम से मनाई. घाट पर उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' देने पहुंचीं एक्ट्रेस ने छठ गीत भी गाया. 

पीएम मोदी ने छठ पूजा के आखिरी दिन किया श्रद्धालुओं का अभिनंदन

पीएम मोदी ने छठ पूजा की एक बार फिर से देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए. समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन. छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे. 

किशनगंज में छठ पूजा मनाने का अवसर मिला-दिलीप जायसवाल

किशनगंज में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह आस्था का महापर्व है. हमने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. आज मुझे किशनगंज में छठ पूजा मनाने का अवसर मिला. मैं छठी मैया से लोगों के बीच सद्भाव, आपसी प्रेम और सभी के स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की प्रार्थना करता हूं.

वाराणसी, गोरखपुर के छठ घाटों पर NDRF की टीमें तैनात

छठ पूजा के आखिरी दिन वाराणसी, गोरखपुर और चंदौली के प्रमुख घाटों पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई थीं. 

दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने उगते सूर्य को दिया उषा अर्घ्य'

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' दिया

UP: मुरादाबाद में श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया 'उषा अर्घ्य'

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' दिया. 

छठ पूजा में दिलीप जयसवाल ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

बिहार के किशनगंज में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' दिया.

नोएडा: छठ घाटों के किनारे जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

नोएडा में भी छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. त्योहार के अंतिम दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है.  

गोरखपुर: उषा अर्घ्य' देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़

गोरखपुर: छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. ये वीडियो गुरु गोरखनाथ घाट से है.

चंडीगढ़: सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती तैयार

चंडीगढ़ में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन हो जाएगा.  

पटना में छठ पूजा में शामिल हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसात मौर्य

पटना में छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी नेता संजय मयूख के आवास पर छठ पूजा में शामिल हुए.

देशभर में आज छठ पूजा की धूम

आस्था के महापर्व छठ की धूम आज देशभर में है. उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के लिए व्रती घाटों के किनारे पहुंच चुके हैं. इंतजार है तो भगवान भास्कर के दर्शन का. 

27 साल बाद दिल्‍ली में इतनी बेहतरीन व्‍यवस्‍था के साथ छठ पर्व का आयोजन: आशीष सूद

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, "27 साल बाद रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इतनी बेहतरीन व्यवस्था के साथ छठ पर्व का आयोजन किया है. छठ घाटों को पर्व से दो दिन पहले ही तैयार कर दिया जाता है, जिससे हजारों लोगों के लिए पूजा करने की सुविधा उपलब्ध होती है... हमारा लक्ष्य सभी के लिए उचित व्यवस्था प्रदान करना था... हमने अगली बार यमुना नदी को और अच्छी तरह से साफ करने का वादा किया. 12 साल बाद एक बार फिर यमुना नदी में पूजा की जा रही है, जो इसके महत्व में हमारी आस्था का प्रमाण है... हमने नदी की भलाई के लिए हर संभव प्रयास किया है.  परिणामस्वरूप, यमुना साफ हो गई है, जिससे आज यहां पूजा हो सकी."

छठ पर मुस्लिम समुदाय ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल, छठव्रतियों के बीच बांटे फल और सामग्री

छठ पर्व के अवसर पर बिहार के गया में मुस्लिम समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की. छठ पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छठ व्रतियों के बीच सामग्रियों का वितरण किया.

नेपाल के बीरगंज में आकर्षक रोशनी और लेजर शो से जगमगाया घड़ियारवा पोखरी

नेपाल के बीरगंज में छठ पर्व के अवसर पर घड़ियारवा पोखरी रोशनी और लेजर शो से जगमगा उठा. छठ पर्व के तीसरे दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. 

छठ पर्व पर मुस्लिम समुदाय ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, छठव्रतियों के बीच बांटे फल, नारियल और गमछे

छठ पर्व के अवसर पर बिहार के गयाजी में मुस्लिम समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की. छठ पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छठ व्रतियों के बीच सामग्रियों का वितरण किया. मुस्लिम समाज से रहे वार्ड पार्षद नैयर अहमद, मोहम्मद रिजवान समेत अन्य के द्वारा छठव्रतियों के बीच फल, नारियल, गमछे आदि का वितरण किया गया. वहीं छठ व्रतियों से आशीर्वाद भी मांगा. मुस्लिम समाज के लोगों ने छठव्रतियों से आग्रह किया कि उन्हें कोई भी परेशानी हो तो बताएं. इस तरह मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा छठ पर्व में छठव्रतियों के बीच सामग्रियों का वितरण कर एक मिसाल पेश की गई. 

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में की छठ पूजा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में छठ पूजा की. 

मुंबई के जुहू बीच पर छठ व्रत उत्‍सव में शामिल हुए सीएम फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई के जुहू बीच पर छठ व्रत उत्‍सव में शामिल हुए. इस दौरान फडणवीस ने कहा, "मुझे आज बहुत खुशी हो रही है कि मैं यहां जुहू बीच पर इस छठ व्रत उत्सव में शामिल हुआ हूं. मैं सभी भारतवासियों को इस छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. हम सभी जानते हैं कि भगवान सूर्य नारायण, जो अनंत ऊर्जा के प्रतीक हैं... इस छठ पर्व के दौरान भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य दिया जाता है, और छठी मैया की पूजा होती है... 2014 के बाद हमारी सरकार ने इस पर्व की भव्यता को और बढ़ाया है और उसी के मद्देनजर हम यहां विभिन्न व्यवस्थाएं भी करते हैं... हम सभी यहां इस उत्साह या यहां दिखाई देने वाली धार्मिकता में शामिल होने आते हैं..."

मुंबई के जुहू बीच पर छठ व्रत उत्‍सव में शामिल हुए सीएम फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई के जुहू बीच पर छठ व्रत उत्‍सव में शामिल हुए. इस दौरान फडणवीस ने कहा, "मुझे आज बहुत खुशी हो रही है कि मैं यहां जुहू बीच पर इस छठ व्रत उत्सव में शामिल हुआ हूं. मैं सभी भारतवासियों को इस छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. हम सभी जानते हैं कि भगवान सूर्य नारायण, जो अनंत ऊर्जा के प्रतीक हैं... इस छठ पर्व के दौरान भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य दिया जाता है, और छठी मैया की पूजा होती है... 2014 के बाद हमारी सरकार ने इस पर्व की भव्यता को और बढ़ाया है और उसी के मद्देनजर हम यहां विभिन्न व्यवस्थाएं भी करते हैं... हम सभी यहां इस उत्साह या यहां दिखाई देने वाली धार्मिकता में शामिल होने आते हैं..."

पटना में छठ पर्व की धूम: घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, आस्था और उल्लास से सराबोर माहौल

रांची में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़े रांची के लोग

छठ महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए रांची के हटनिया तालाब घाट पर श्रद्धालु उमड़ पड़े. 

तेज प्रताप यादव ने दी छठ की शुभकामनाएं

जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बिहार के लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं. जब उनसे पूछा गया कि अगर उनके कुछ उम्मीदवार जीत जाते हैं तो क्या वह राजद में वापसी करेंगे तो उन्होंने कहा, "नहीं, यह झूठ है. मैं इसका खंडन करता हूं. यह झूठ है, जिसने भी यह कहा है, वह गलत है." 

यूपी डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जीवन में कुछ ऐसे पल आते हैं जो हमें सौभाग्यशाली महसूस कराते हैं. यह पहली बार है जब मैंने अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया है. मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं. मैं सभी को छठ पूजा की बधाई देता हूं. 

यूपी डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य छठ पूजा में पहुंचे

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा नेता संजय मयूख के आवास पर छठ पूजा समारोह में भाग लिया. इस दौरान भाजपा सांसद मयंक नायक भी मौजूद रहे. 

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने पटना के दीघा घाट पर की छठ पूजा

भोजपुरी इंडस्‍ट्री के कलाकारों ने भी छठ पूजा की. इस मौके पर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने पटना के दीघा घाट पर छठ पूजा की. 

सांसद शांभवी चौधरी ने भी की छठ पूजा

सांसद शांभवी चौधरी ने अपने पिता और बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और अपनी मां ने पटना स्थित आवास पर छठ पूजा की.  

भाजपा नेता नितिन नवीन ने पत्‍नी के साथ की छठ पूजा

भाजपा नेता नितिन नवीन ने अपने आवास पर पत्नी के साथ छठ पूजा की रस्में निभाईं. 

गोरखपुर में अर्ध्‍य देने के लिए राप्‍ती नदी के किनारे उमड़े श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छठ पूजा पर 'अर्घ्य' देने के लिए राप्ती नदी के तट पर गुरु गोरखनाथ घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए.  

संजय झा ने पटना में छठ घाट का किया दौरा

जेडीयू सांसद संजय झा ने पटना में छठ घाट का दौरा कर व्यवस्थाओं और समारोहों का जायजा लिया. 

चिराग पासवान ने अपने पार्टी कार्यालय में परिवार के साथ की छठ पूजा

चिराग पासवान ने छठ के अवसर पर अपने पार्टी कार्यालय में छठ पूजा की. इस दौरान बड़ी संख्‍या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे. 

नोएडा में छठ पर्व की धूम: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेनाओं का सम्मान, प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्था

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी के साथ पूरे नोएडा में छठ पर्व की रौनक दिखाई दे रही है. इस बार सेक्टर-71 स्थित श्री सहयोग छठ पूजा समिति ने आस्था के साथ देशभक्ति का अनोखा संगम प्रस्तुत किया है. समिति ने घाट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' अभियान के तहत भारतीय सेनाओं के पराक्रम और बलिदान को नमन करते हुए एक विशेष बैनर लगाया है. समिति के सदस्यों का कहना है कि छठ सिर्फ धार्मिक आस्था का पर्व नहीं, बल्कि एकता, त्याग और देशभक्ति का भी प्रतीक है. छठ पर्व के सुचारू आयोजन के लिए नोएडा पुलिस और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. 

पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि नोएडा जोन में कुल 17 प्रमुख घाटों और जिलेभर में 40 से अधिक स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन होगा. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है. इसके अलावा, महिला पुलिसकर्मी, गोताखोर, ड्रोन निगरानी और सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. 

नोएडा डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि सभी तीनों जोनों में छठ पर्व का आयोजन होगा. कुछ स्थानों पर प्राकृतिक घाट हैं, जबकि कई जगह कृत्रिम घाट तैयार किए गए हैं. सबसे अधिक भीड़ कालिंदी कुंज घाट पर होने की संभावना है, जहां करीब एक लाख श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे. यहां अतिरिक्त पुलिस बल, एनडीआरएफ की नावें और एंबुलेंस सेवाएं तैनात की गई हैं. 

अमित शाह ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! उमंग, उत्साह और उल्लास से भरा यह महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और समृद्धि का संचार करे. छठी मईया की कृपा सभी पर बनी रहे. जय छठी मईया!"

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी छठ पर्व की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छठ महापर्व के अवसर पर आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए कहा, "महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूं. यह त्योहार सूर्य देव और छठी मईया की उपासना करने तथा मां प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. मेरी मंगलकामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करें तथा हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करे."

छठ पूजा के दौरान भारी जाम की आशंका के चलते दिल्ली में यातायात प्रतिबंध

अगले दो दिनों में छठ पूजा के लिए विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होने की आशंका को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को शहर के कई हिस्सों में यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन लागू कर दिया. 

यातायात पुलिस की ओर से जारी यात्रा परामर्श के मुताबिक, सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक प्रमुख छठ पूजा घाटों से सटी सड़कों पर यातायात प्रभावित रहने की आशंका है, लिहाजा लोगों को घाटों के पास जाने से बचने और जहां तक संभव हो सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. 

किस शहर में कब होगा सूर्यास्त यहां जानिए

मुंबई में सूर्यास्त का समयशाम 06 बजकर 08 मिनट

पश्चिम बंगाल में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 04 मिनट

लखनऊ में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 27 मिनट

आगरा में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 38 मिनट

बेंगलुरु में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 55 मिनट

बिहार में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 11 मिनट

दिल्ली में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 40 मिनट

नोएडा में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 40 मिनट

गोरखपुर में सूर्यास्त का समय शाम 05 बजकर 18 मिनट

चैन्नई में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 44 मिनट

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com