देश भर में चार दिनों से मनाए जा रहे लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हो गया. छठ पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. बिहार से लेकर दिल्ली तक, घाटों पर अलग ही रौनक देखी गई. सोमवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. पारंपरिक गीतों और पूजा के बीच माहौल आस्थामय नजर आया. इस मौके पर न सिर्फ आम लोगों के साथ ही राजनीति और भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार भी भक्ति में सराबोर नजर आए. घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और प्रशासन ने व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष टीम तैनात की थी. छठ पूजा की खासियत यह रही कि लोग सुबह से ही तैयारी में जुटे रहे और शाम होते ही सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर पहुंचे थे. बिहार में छठ न सिर्फ आस्था का पर्व है, बल्कि इस बार चुनावी मौसम ने इसमें राजनीति का रंग भी जोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली एसिड अटैक से पाक में 'पीरियड टैक्स' तक, देश-दुनिया और आपके शहर की बड़ी खबरों का पूरा सार
LIVE UPDATES:
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने मनाई छठ पूजा
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने छठ पूजा धूमधाम से मनाई. घाट पर उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' देने पहुंचीं एक्ट्रेस ने छठ गीत भी गाया. 
पीएम मोदी ने छठ पूजा के आखिरी दिन किया श्रद्धालुओं का अभिनंदन
पीएम मोदी ने छठ पूजा की एक बार फिर से देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए. समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन. छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे.
भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2025
किशनगंज में छठ पूजा मनाने का अवसर मिला-दिलीप जायसवाल
किशनगंज में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह आस्था का महापर्व है. हमने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. आज मुझे किशनगंज में छठ पूजा मनाने का अवसर मिला. मैं छठी मैया से लोगों के बीच सद्भाव, आपसी प्रेम और सभी के स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की प्रार्थना करता हूं.
#WATCH | किशनगंज: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "यह आस्था का महापर्व है। हमने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया... आज मुझे किशनगंज में छठ पूजा मनाने का अवसर मिला। मैं छठी मैया से लोगों के बीच सद्भाव, आपसी प्रेम और सभी के स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की प्रार्थना करता हूं..." https://t.co/V3Dv0qoZKx pic.twitter.com/Y9rSMTIiQq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2025
वाराणसी, गोरखपुर के छठ घाटों पर NDRF की टीमें तैनात
छठ पूजा के आखिरी दिन वाराणसी, गोरखपुर और चंदौली के प्रमुख घाटों पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई थीं.
उत्तर प्रदेश | छठ पूजा के आखिरी दिन वाराणसी, गोरखपुर और चंदौली के प्रमुख घाटों पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2025
(सोर्स: NDRF) pic.twitter.com/u5o7lfqTnG
दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने उगते सूर्य को दिया उषा अर्घ्य'
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' दिया.
#WATCH | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' दिया।#ChhathPuja pic.twitter.com/R0TW3W1HLP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2025
UP: मुरादाबाद में श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया 'उषा अर्घ्य'
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' दिया.
#WATCH | मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' दिया।#ChhathPuja pic.twitter.com/jv6FcgoeZl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2025
छठ पूजा में दिलीप जयसवाल ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
बिहार के किशनगंज में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' दिया.

नोएडा: छठ घाटों के किनारे जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
नोएडा में भी छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. त्योहार के अंतिम दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है.
#WATCH | नोएडा: छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। #ChhathPuja pic.twitter.com/9UEQMrBMR8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2025
गोरखपुर: उषा अर्घ्य' देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़
गोरखपुर: छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. ये वीडियो गुरु गोरखनाथ घाट से है.
#WATCH | गोरखपुर: छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2025
वीडियो गुरु गोरखनाथ घाट से है।#ChhathPuja pic.twitter.com/6QAZNrK2XJ
चंडीगढ़: सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती तैयार
चंडीगढ़ में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन हो जाएगा.
#WATCH | चंडीगढ़ में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन हो जाएगा। वीडियो न्यू लेक सेक्टर 42 से है।#ChhathPuja pic.twitter.com/IHfvHxiHUG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2025
पटना में छठ पूजा में शामिल हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसात मौर्य
पटना में छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी नेता संजय मयूख के आवास पर छठ पूजा में शामिल हुए.
#WATCH | पटना, बिहार: पटना में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा नेता संजय मयूख के आवास पर छठ पूजा में शामिल हुए।#ChhathPuja pic.twitter.com/RUV2Kl3kf5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2025
देशभर में आज छठ पूजा की धूम
आस्था के महापर्व छठ की धूम आज देशभर में है. उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के लिए व्रती घाटों के किनारे पहुंच चुके हैं. इंतजार है तो भगवान भास्कर के दर्शन का.
27 साल बाद दिल्ली में इतनी बेहतरीन व्यवस्था के साथ छठ पर्व का आयोजन: आशीष सूद
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, "27 साल बाद रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इतनी बेहतरीन व्यवस्था के साथ छठ पर्व का आयोजन किया है. छठ घाटों को पर्व से दो दिन पहले ही तैयार कर दिया जाता है, जिससे हजारों लोगों के लिए पूजा करने की सुविधा उपलब्ध होती है... हमारा लक्ष्य सभी के लिए उचित व्यवस्था प्रदान करना था... हमने अगली बार यमुना नदी को और अच्छी तरह से साफ करने का वादा किया. 12 साल बाद एक बार फिर यमुना नदी में पूजा की जा रही है, जो इसके महत्व में हमारी आस्था का प्रमाण है... हमने नदी की भलाई के लिए हर संभव प्रयास किया है. परिणामस्वरूप, यमुना साफ हो गई है, जिससे आज यहां पूजा हो सकी."
#WATCH | Delhi Minister Ashish Sood says, "After 27 years, the BJP government led by Rekha Gupta has organised the Chhath festival with such excellent arrangements. Chhath Ghats are prepared two days in advance of the festival, providing facilities for thousands of people to… pic.twitter.com/70asj09H0g
— ANI (@ANI) October 27, 2025
छठ पर मुस्लिम समुदाय ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल, छठव्रतियों के बीच बांटे फल और सामग्री
छठ पर्व के अवसर पर बिहार के गया में मुस्लिम समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की. छठ पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छठ व्रतियों के बीच सामग्रियों का वितरण किया.
नेपाल के बीरगंज में आकर्षक रोशनी और लेजर शो से जगमगाया घड़ियारवा पोखरी
नेपाल के बीरगंज में छठ पर्व के अवसर पर घड़ियारवा पोखरी रोशनी और लेजर शो से जगमगा उठा. छठ पर्व के तीसरे दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.
#WATCH Birgunj, Nepal: On the occasion of the Chhath festival, Ghadiyarwa Pokhari sparkled with lights and a laser show. On the third day of the Chhath festival, hundreds of devotees offered Arghya to the setting sun. pic.twitter.com/lnWcT7CvTA
— ANI (@ANI) October 27, 2025
छठ पर्व पर मुस्लिम समुदाय ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, छठव्रतियों के बीच बांटे फल, नारियल और गमछे
छठ पर्व के अवसर पर बिहार के गयाजी में मुस्लिम समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की. छठ पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छठ व्रतियों के बीच सामग्रियों का वितरण किया. मुस्लिम समाज से रहे वार्ड पार्षद नैयर अहमद, मोहम्मद रिजवान समेत अन्य के द्वारा छठव्रतियों के बीच फल, नारियल, गमछे आदि का वितरण किया गया. वहीं छठ व्रतियों से आशीर्वाद भी मांगा. मुस्लिम समाज के लोगों ने छठव्रतियों से आग्रह किया कि उन्हें कोई भी परेशानी हो तो बताएं. इस तरह मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा छठ पर्व में छठव्रतियों के बीच सामग्रियों का वितरण कर एक मिसाल पेश की गई.
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में की छठ पूजा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में छठ पूजा की.
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini participated in #ChhathPuja rituals in Panchkula, this evening.
— ANI (@ANI) October 27, 2025
(Video: Haryana DPR) pic.twitter.com/T4IPd7S0li
मुंबई के जुहू बीच पर छठ व्रत उत्सव में शामिल हुए सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई के जुहू बीच पर छठ व्रत उत्सव में शामिल हुए. इस दौरान फडणवीस ने कहा, "मुझे आज बहुत खुशी हो रही है कि मैं यहां जुहू बीच पर इस छठ व्रत उत्सव में शामिल हुआ हूं. मैं सभी भारतवासियों को इस छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. हम सभी जानते हैं कि भगवान सूर्य नारायण, जो अनंत ऊर्जा के प्रतीक हैं... इस छठ पर्व के दौरान भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य दिया जाता है, और छठी मैया की पूजा होती है... 2014 के बाद हमारी सरकार ने इस पर्व की भव्यता को और बढ़ाया है और उसी के मद्देनजर हम यहां विभिन्न व्यवस्थाएं भी करते हैं... हम सभी यहां इस उत्साह या यहां दिखाई देने वाली धार्मिकता में शामिल होने आते हैं..."
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis says, "I am very happy today that I have joined this Chhath Vrat festival here at Juhu Beach. I extend my greetings to all the people of India for this Chhath festival. We all know that Lord Surya Narayan, who is the… https://t.co/8JJWx8P3cg pic.twitter.com/LCaNjgciFM
— ANI (@ANI) October 27, 2025
मुंबई के जुहू बीच पर छठ व्रत उत्सव में शामिल हुए सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई के जुहू बीच पर छठ व्रत उत्सव में शामिल हुए. इस दौरान फडणवीस ने कहा, "मुझे आज बहुत खुशी हो रही है कि मैं यहां जुहू बीच पर इस छठ व्रत उत्सव में शामिल हुआ हूं. मैं सभी भारतवासियों को इस छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. हम सभी जानते हैं कि भगवान सूर्य नारायण, जो अनंत ऊर्जा के प्रतीक हैं... इस छठ पर्व के दौरान भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य दिया जाता है, और छठी मैया की पूजा होती है... 2014 के बाद हमारी सरकार ने इस पर्व की भव्यता को और बढ़ाया है और उसी के मद्देनजर हम यहां विभिन्न व्यवस्थाएं भी करते हैं... हम सभी यहां इस उत्साह या यहां दिखाई देने वाली धार्मिकता में शामिल होने आते हैं..."
पटना में छठ पर्व की धूम: घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, आस्था और उल्लास से सराबोर माहौल
पटना में छठ पर्व की धूम: घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, आस्था और उल्लास से सराबोर माहौल
— NDTV India (@ndtvindia) October 27, 2025
#ChhathPuja | @RajputAditi | @MinakshiKandwal | @SomuAnand_ | @ranveer_sh pic.twitter.com/VcBATVtetp
रांची में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़े रांची के लोग
छठ महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए रांची के हटनिया तालाब घाट पर श्रद्धालु उमड़ पड़े.
#WATCH Ranchi, Jharkhand: On the third day of Chhath Mahaparva, devotees gathered at Hataniya Talab Ghat to offer Arghya to the setting sun. pic.twitter.com/Q5JlStwM1j
— ANI (@ANI) October 27, 2025
तेज प्रताप यादव ने दी छठ की शुभकामनाएं
जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बिहार के लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं. जब उनसे पूछा गया कि अगर उनके कुछ उम्मीदवार जीत जाते हैं तो क्या वह राजद में वापसी करेंगे तो उन्होंने कहा, "नहीं, यह झूठ है. मैं इसका खंडन करता हूं. यह झूठ है, जिसने भी यह कहा है, वह गलत है."
#WATCH | Patna, Bihar | Janshakti Janata Dal Chief Tej Pratap Yadav extends greetings to the people of Bihar on #ChhathPuja.
— ANI (@ANI) October 27, 2025
"No, this is false. I refute this; it is false. Whoever said this is wrong," he says when asked if he would return to RJD if some of his candidates win. pic.twitter.com/ack6QR8rN3
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जीवन में कुछ ऐसे पल आते हैं जो हमें सौभाग्यशाली महसूस कराते हैं. यह पहली बार है जब मैंने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया है. मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं. मैं सभी को छठ पूजा की बधाई देता हूं.
#WATCH | Patna, Bihar | UP Dy CM KP Maurya says, "There are some moments in life that make us feel fortunate. This is the first time I have offered 'arghya' to the setting sun. I feel blessed... I congratulate everyone on Chhath Puja..." https://t.co/cvow3od26t pic.twitter.com/YZ3KVhOZ2z
— ANI (@ANI) October 27, 2025
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य छठ पूजा में पहुंचे
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा नेता संजय मयूख के आवास पर छठ पूजा समारोह में भाग लिया. इस दौरान भाजपा सांसद मयंक नायक भी मौजूद रहे.
#WATCH | Patna, Bihar | UP Dy CM KP Maurya takes part in Chhath Puja celebrations at the residence of BJP leader Sanjay Mayukh. BJP MP Mayank Nayak is also present. pic.twitter.com/xAJpkuHc37
— ANI (@ANI) October 27, 2025
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने पटना के दीघा घाट पर की छठ पूजा
भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी छठ पूजा की. इस मौके पर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने पटना के दीघा घाट पर छठ पूजा की.
#WATCH | Patna, Bihar | Bhojpuri actress Akshara Singh performs Chhath Puja rituals at Digha Ghat pic.twitter.com/SNOzgKqBF2
— ANI (@ANI) October 27, 2025
सांसद शांभवी चौधरी ने भी की छठ पूजा
सांसद शांभवी चौधरी ने अपने पिता और बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और अपनी मां ने पटना स्थित आवास पर छठ पूजा की.
#WATCH | Patna, Bihar | LJP Ramvilas MP Shambhavi Chaudhary, her father, Bihar Minister Ashok Chaudhary and her mother perform Chhath rituals at their Patna residence. pic.twitter.com/fxeo9t67Xw
— ANI (@ANI) October 27, 2025
भाजपा नेता नितिन नवीन ने पत्नी के साथ की छठ पूजा
भाजपा नेता नितिन नवीन ने अपने आवास पर पत्नी के साथ छठ पूजा की रस्में निभाईं.
#WATCH | Patna, Bihar | BJP leader Nitin Nabin performs Chhath Puja rituals with his wife at his residence pic.twitter.com/TYxk70YEdq
— ANI (@ANI) October 27, 2025
गोरखपुर में अर्ध्य देने के लिए राप्ती नदी के किनारे उमड़े श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छठ पूजा पर 'अर्घ्य' देने के लिए राप्ती नदी के तट पर गुरु गोरखनाथ घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए.
#WATCH | Gorakhpur, UP: Devotees gather in large numbers at Guru Gorakhnath Ghat on the banks of Rapti River to offer 'arghya' on Chhath Puja pic.twitter.com/sDOtxYj4j6
— ANI (@ANI) October 27, 2025
संजय झा ने पटना में छठ घाट का किया दौरा
जेडीयू सांसद संजय झा ने पटना में छठ घाट का दौरा कर व्यवस्थाओं और समारोहों का जायजा लिया.
#WATCH | Patna, Bihar | JDU MP Sanjay Jha visits a Chhath Ghat in Patna to oversee the arrangements and celebrations pic.twitter.com/H4YlPfqPat
— ANI (@ANI) October 27, 2025
चिराग पासवान ने अपने पार्टी कार्यालय में परिवार के साथ की छठ पूजा
चिराग पासवान ने छठ के अवसर पर अपने पार्टी कार्यालय में छठ पूजा की. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे.
#WATCH | Patna, Bihar | LJP Ramvilas Chief Chirag Paswan performs Chhath Puja rituals with his family at his party office. pic.twitter.com/eV2oiZ7mzo
— ANI (@ANI) October 27, 2025
नोएडा में छठ पर्व की धूम: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेनाओं का सम्मान, प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्था
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी के साथ पूरे नोएडा में छठ पर्व की रौनक दिखाई दे रही है. इस बार सेक्टर-71 स्थित श्री सहयोग छठ पूजा समिति ने आस्था के साथ देशभक्ति का अनोखा संगम प्रस्तुत किया है. समिति ने घाट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' अभियान के तहत भारतीय सेनाओं के पराक्रम और बलिदान को नमन करते हुए एक विशेष बैनर लगाया है. समिति के सदस्यों का कहना है कि छठ सिर्फ धार्मिक आस्था का पर्व नहीं, बल्कि एकता, त्याग और देशभक्ति का भी प्रतीक है. छठ पर्व के सुचारू आयोजन के लिए नोएडा पुलिस और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं.
पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि नोएडा जोन में कुल 17 प्रमुख घाटों और जिलेभर में 40 से अधिक स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन होगा. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है. इसके अलावा, महिला पुलिसकर्मी, गोताखोर, ड्रोन निगरानी और सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है.
नोएडा डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि सभी तीनों जोनों में छठ पर्व का आयोजन होगा. कुछ स्थानों पर प्राकृतिक घाट हैं, जबकि कई जगह कृत्रिम घाट तैयार किए गए हैं. सबसे अधिक भीड़ कालिंदी कुंज घाट पर होने की संभावना है, जहां करीब एक लाख श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे. यहां अतिरिक्त पुलिस बल, एनडीआरएफ की नावें और एंबुलेंस सेवाएं तैनात की गई हैं.
अमित शाह ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! उमंग, उत्साह और उल्लास से भरा यह महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और समृद्धि का संचार करे. छठी मईया की कृपा सभी पर बनी रहे. जय छठी मईया!"
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी छठ पर्व की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छठ महापर्व के अवसर पर आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए कहा, "महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूं. यह त्योहार सूर्य देव और छठी मईया की उपासना करने तथा मां प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. मेरी मंगलकामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करें तथा हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करे."
छठ पूजा के दौरान भारी जाम की आशंका के चलते दिल्ली में यातायात प्रतिबंध
अगले दो दिनों में छठ पूजा के लिए विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होने की आशंका को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को शहर के कई हिस्सों में यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन लागू कर दिया.
यातायात पुलिस की ओर से जारी यात्रा परामर्श के मुताबिक, सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक प्रमुख छठ पूजा घाटों से सटी सड़कों पर यातायात प्रभावित रहने की आशंका है, लिहाजा लोगों को घाटों के पास जाने से बचने और जहां तक संभव हो सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.
किस शहर में कब होगा सूर्यास्त यहां जानिए
मुंबई में सूर्यास्त का समयशाम 06 बजकर 08 मिनट
पश्चिम बंगाल में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 04 मिनट
लखनऊ में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 27 मिनट
आगरा में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 38 मिनट
बेंगलुरु में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 55 मिनट
बिहार में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 11 मिनट
दिल्ली में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 40 मिनट
नोएडा में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 40 मिनट
गोरखपुर में सूर्यास्त का समय शाम 05 बजकर 18 मिनट
चैन्नई में सूर्यास्त का समयशाम 05 बजकर 44 मिनट