
वक्फ संशोधन विधेयक को चर्चा और उसे पारित कराने के लिए बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा. इस मुद्दे पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम लोग इसका जबरदस्त विरोध करेंगे ये गैर संवैधानिक बिल है. अगर उसमें कुछ खामी है तो उस पर चर्चा कीजिए, पूरा कानून बदलने का क्या मतलब है. यह जनभावना के खिलाफ है. 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसका विरोध किया है. आप कुछ लोगों से बात कर इतने बड़े समुदाय का फैसला नहीं ले सकते.
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने ऐसी ही बात किसानों को लेकर कही थी और उसके बाद वो 13 महीनों तक धरने पर बैठे.

उन्होंने कहा कि जिस समुदाय के लिए ये बिल लाया जा रहा है, वही समुदाय इसका विरोध कर रहा है, तो सरकार क्या कहेगी. यह बिल मुसलमानों के खिलाफ है. उन्होंने साथ ही कहा कि जेपीसी ने विपक्ष के सुझाव माने ही नहीं. समय तय करेगा, किसका जमीर कब जाग जाए, कौन जानता है इसका फैसला कल पर छोड़ दें.
उन्होंने कहा कि हम जमीन पर कब्जा नहीं, बल्कि जमीन का सदुपयोग करना चाह रहे हैं. कांग्रेस और सपा के रसूखदार लोगों ने वक्फ की जमीन पर कब्जा कर रखा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है, 'सबका साथ, सबका विकास' तो किसी धर्म की बात ही कहां आती है. आयुष्मान कार्ड की बात हो या दूसरी सरकारी योजनाओं की, वह किसी भी जाति धर्म के आधार पर नहीं है. सबसे ज्यादा योजनाओं का फायदा यही लोग उठाते हैं. बीजेपी मुसलमान विरोधी नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं