विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2017

चंडीगढ़ में राम रहीम के छह ‘कमांडो’ गिरफ्तार, हथियार और पेट्रोल बम जब्त किए गए

पुलिस को संदेह कि पंचकुला में हिंसा और दंगा करने के बाद चंडीगढ़ आ रहे थे कमांडो

चंडीगढ़ में राम रहीम के छह ‘कमांडो’ गिरफ्तार, हथियार और पेट्रोल बम जब्त किए गए
पंचकुला और चंडीगढ़ में उपद्रवियों पर नियंत्रण के लिए भारी पुलिस बल तैनात है.
चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के छह ‘कमांडो’ को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से हथियार और गोली-बारूद बरामद किए गए हैं. उन्हें पंचकुला से चंडीगढ़ में प्रवेश करने के दरम्यान गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक उनके पास से एक पिस्तौल, 25 जिंदा कारतूस, दो पेट्रोल बम और दो वाहन जब्त किए गए हैं.

चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें संदेह है कि पंचकुला में हिंसा और दंगा करने के बाद वे चंडीगढ़ आ रहे थे.’’ उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के ‘कमांडो’ होने का दावा किया. पुलिस ने बताया कि उन पर शस्त्र अधिनियम और दंगों से जुड़े कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

VIDEO : पंचकुला में हिंसा

इसी बीच चंडीगढ़ पुलिस ने कहा कि उसने शहर में घुसने का प्रयास कर रहे डेरा के 83 अनुयायियों को एहतियातन हिरासत में ले लिया है. उन्हें अस्थायी जेल सेक्टर 16 के क्रिकेट स्टेडियम में रखा गया है. केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने कहा कि व्यापक सुरक्षा इंतजामों के कारण चंड़ीगढ़ में हिंसा की कोई वारदात नहीं हुई.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com