नई दिल्ली:
श्रीलंकाई तमिलों की दुर्दशा के मुद्दे पर केन्द्र की सरकार से हटने की धमकी दे चुके संप्रग के महत्वपूर्ण घटक दल को मनाने का प्रयास करते हुए केन्द्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि इस मामले में संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय तमिलनाडु के लोगों की भावना को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, तमिलनाडु में लोगों और राजनीतिक दलों के लिए यह मुद्दा बेहद भावनात्मक एवं संवेदनशील है। नारायणसामी ने कहा कि प्रधानमंत्री निश्चिततौर पर इन सभी पहलुओं पर विचार करेंगे और इस संबंध में निर्णय करेंगे।
केन्द्र सरकार से हटने की धमकी देते हुए द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने कहा था कि भारत को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में अमेरिकी प्रस्ताव में संशोधन पर जोर देना चाहिए। इस संशोधन में श्रीलंका में हुए कथित नरसंहार की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की जानी चाहिए।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, तमिलनाडु में लोगों और राजनीतिक दलों के लिए यह मुद्दा बेहद भावनात्मक एवं संवेदनशील है। नारायणसामी ने कहा कि प्रधानमंत्री निश्चिततौर पर इन सभी पहलुओं पर विचार करेंगे और इस संबंध में निर्णय करेंगे।
केन्द्र सरकार से हटने की धमकी देते हुए द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने कहा था कि भारत को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में अमेरिकी प्रस्ताव में संशोधन पर जोर देना चाहिए। इस संशोधन में श्रीलंका में हुए कथित नरसंहार की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की जानी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं