प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ सितंबर की शाम अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरे खंड का उद्घाटन करेंगे. यह खंड 20 महीने बाद जनता के लिए खुलेगा. उद्घाटन के दिन, आगंतुकों को इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक जाने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन वे शेष भाग का उपयोग कर सकते हैं. 9 सितंबर से पूरे खंड को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. यह क्षेत्र अब पहले से अधिक व्यापक, स्वच्छ और हरा-भरा दिखेगा.
विजय चौक से इंडिया गेट तक लाल-ग्रेनाइट से बनाए गए पैदल मार्ग, लॉन, कंक्रीट के बोल्डर, सार्वजनिक सुविधाएं और समर्पित वेंडिंग जोन आप ने देखी ही होगी. गौरतलब है कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू, जो राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैला हुआ है, दिल्ली में सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है. इसका उपयोग गणतंत्र दिवस परेड और विभिन्न अन्य औपचारिक कार्यों के लिए किया जाता है.
राजपथ पर 987 कंक्रीट के बोल्डर लगाए गए हैं.
कुल 1,490 आधुनिक दिखने वाले मैनहोल का निर्माण किया गया है. पुराने मैनहोल के स्थान पर इसे बनाया गया है.
लाल ग्रेनाइट वॉकवे के साथ 133 से अधिक लाइट पोल, 4,087 पेड़, 114 आधुनिक साइनेज और स्टेप्ड गार्डन आपको देखने को मिलेंगे. एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट के बीच बगीचों में और राजपथ के साथ-साथ 900 से अधिक लाइट पोल हैं, जिसका उद्देश्य सेंट्रल विस्टा को चौबीसों घंटे पैदल चलने वालों के अनुकूल बनाए रखना है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह नए तरह के संकेत हैं. एवेन्यू क्षेत्र में और उसके आसपास गतिविधि को दर्शाएंगे. इस डिजाइन के आने वाले समय में अधिक उपयोग होने की संभावना है.
नए कूड़ेदान ग्रेनाइट के नीचे छिपे हुए हैं. इसकी बनावट काफी बेहतरीन और आधुनिक है.
ऐतिहासिक नहर भी पहले से अधिक साफ दिखती है, इसकी परिधि के चारों ओर नए निर्माण किए गए हैं.
घास क्षेत्र के विस्तार के कारण अधिक हरियाली होने के अलावा, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में अब अंडरपास, वेंडिंग क्षेत्र, सार्वजनिक सुविधाएं, पथ और हरे रंग के क्षेत्र अधिक देखने को मिलेंगे.
सरकार की तरफ से कहा गया है कि यह मास्टर प्लान मूल समरूपता और व्यवस्था को बहाल करने के साथ संरचनाओं और रिक्त स्थान के ऐतिहासिक महत्व को संरक्षित करते हुए बनाया गया है.
पुनर्विकास के बाद, लॉन की जगह 3,50,000 वर्ग मीटर से बढ़कर लगभग 3,90,000 वर्ग मीटर होने की उम्मीद है, जिसके परिणामस्वरूप सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के ग्रीन क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी.बताते चलें कि इसके पुनर्विकास पर काम फरवरी 2021 में शुरू हुआ था और इसे दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाना था. हालांकि, कुछ देरी के बाद, 8 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं