विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2018

CBI ने आयकर विभाग अधिकारी को रिश्वत मागने के आरोप में किया गिरफ्तार

अधिकारी श्वेताभ सुमन ने मुखौटा कंपनी के एक मामले में एक कारोबारी के आयकर आकलन में उसके पक्ष में आदेश देने के लिए कथित तौर पर रिश्वत की मांग की थी.

CBI ने आयकर विभाग अधिकारी को रिश्वत मागने के आरोप में किया गिरफ्तार
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: गुवाहाटी में तैनात आयकर विभाग के एक आयुक्त को सीबीआई ने एक मुखौटा कंपनी के मामले में एक कारोबारी से 50 लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारी श्वेताभ सुमन ने मुखौटा कंपनी के एक मामले में एक कारोबारी के आयकर आकलन में उसके पक्ष में आदेश देने के लिए कथित तौर पर रिश्वत की मांग की थी. एक बिचौलिए से रिश्वत की राशि बरामद की गई. वहीं गुवाहाटी, जोरहाट, शिलांग, नोएडा और दिल्ली में इस अधिकारी से जुड़े परिसरों की तलाशी ली गई.

यह भी पढ़ें : आईसीआईसीआई मामला : सीबीआई ने न्यूपावर के निदेशकों से की पूछताछ

सीबीआई ने इस संबंध में गुवाहाटी के आयकर विभाग(लेखा -परीक्षा) के अधिकारी प्रताप दास को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा रिश्वत की राशि को पहुंचाने वाले प्रांजोल सरमाह और वकील तथा आयकर कंसल्टेंट रमेश गोयनका को भी गिरफ्तार किया है. सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि यह आरोप लगाया गया है कि साल 2017-18 के दौरान गुवाहाटी के आयकर आयुक्त (लेखापरीक्षा ), सुमन ने आयकर अधिकारी(लेखापरीक्षा) और अन्य दो आरोपियों के साथ मिलकर मुखौटा कंपनी के निदेशक को लाभ पहुंचाने के लिए साजिश रची. प्रवक्ता ने बताया कि सुमन ने अवैध तरीके से खुद और आरोपी दास के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने की कोशिश की. दयाल ने बताया कि करीब 40 लाख रुपये की राशि जो कथित तौर पर आरोपी आयकर अधिकारी हासिल करने वाले थे, वह भी एक आरोपी और बिचौलिये से बरामद कर ली गई. 
 
VIDEO : विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने हिरासत में लिया


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com