हैदराबाद में चल रही भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में जासूसी करने का मामला सामने आया है. घटना रविवार की है. भाजपा नेताओं का आरोप है कि युवक बैठक के अंदर मौजूद था, और अपने फोन से राजनीतिक प्रस्ताव की कॉपी को मोबाइल से स्कैन कर रहा था. युवक को ऐसा करता देख वहां मौजूद अन्य नेताओं ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
युवक से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी राज्य खूफिया विभाग में काम करता है. इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम पारदर्शिता के साथ काम करते हैं. अगर आरोपी युवक हमसे वो राजनीतिक प्रस्ताव की कॉपी मांगता को हम खुद उसे दे देते. हम तो अपनी सरकार से जुड़ी सूचनाओं को भी वेबसाइट पर डालते हैं. बता दें कि भाजपा कार्यकारिणी बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया है. और अभी तक मीडिया को इसकी कॉपी नहीं दी गई है. हालांकि, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस प्रस्ताव की मुख्य बातों के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं