विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2014

कैमरे में कैद हुई मुंबई से सटे केडीएमसी कर्मियों की गुंडागर्दी

कैमरे में कैद हुई मुंबई से सटे केडीएमसी कर्मियों की गुंडागर्दी
कैमरे में कैद गुंडागर्दी का दृश्य
मुंबई:

मुंबई से सटे कल्याण का ऐसा वीडियो आया है जिसमें कल्याण-डोंबीवला महानगरपालिका के कर्मचारी कुछ लोगों की सिर्फ इसलिए पीट रहे हैं क्योंकि तोड़ने की कार्रवाई से नाराज होकर वो तोड़ा गया सारा सामान दो टेंपों में लादकर केडीएमसी के अहाते में खाली कर रहे थे। मारपीट की ये वारदात मंगलवार 23 दिसंबर की है।

वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि केडीएमसी कर्मचारी किस तरह डंडे से टैंपो चालक और टूटे सामान लाने वालों की पिटाई कर रहे हैं।

हद तो तब हो गई जब कर्मचारियों ने पीडितों पर ही मारपीट का आरोप लगाया। लेकिन मोबाइल से ली गई ये तस्वीर सामने के आने के बाद हकीकत सामने आ गई।

केडीएमसी कमीश्नर ने मारपीट की घटना पर अफसोस जताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, केडीएमसी, कैमरे में कैद, गुंडागर्दी, Mumbai, KDMC, Caught In Camera, Hooliganism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com