विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

कैमरे में कैद : कार के नीचे कुचलकर भी बिल्कुल सही-सलामत रही बच्ची

कैमरे में कैद : कार के नीचे कुचलकर भी बिल्कुल सही-सलामत रही बच्ची
सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीर
मुंबई: नासिक में एक ऐसी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिस पर यकीन करना किसी के लिए भी मुश्किल है। कार के दोनों पहियों के नीचे आकर कोई कैसे बच सकता है, लेकिन ऐसा हुआ है।

दरअसल, 18 जून को नासिक में साढ़े तीन साल की छोटी बच्ची कार के नीचे आ गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्ची सड़क पार करते समय कार की चपेट में आ गई। उसके ऊपर से कार के दोनों पहिए गुजरे। पास में चल रही उसकी मां के तो जैसे होश ही उड़ गए। उसने तुरंत दौड़कर बच्ची को उठाया।

----- ----- -----

कार चालक ने भी तुरंत बच्ची को उठाया और अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने जरूरी जांच और इलाज किया तो पाया बच्ची एक दम ठीक है। मां, कार चालक से लेकर डॉक्टर तक इस वाकये से हैरान हैं। जो भी इस वीडियो को देख रहा है, इसे एक चमत्कार ही कह रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार दुर्घटना, सीसीटीवी में कैद, कैमरे में कैद, कार के नीचे आई बच्ची, Car Accident, CCTV, Child Save After Accident, Caught On Camera
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com