कंबोडियाई सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हुन मानेट ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे से मुलाकात की. इस दौरान द्विपक्षीय रक्षा एवं सैन्य सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई.
रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि रॉयल कंबोडियन सेना के किसी भी कमांडर की यह पहली यात्रा है और दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंधों में यह एक मील का पत्थर है.
लेफ्टिनेंट जनरल मानेट के साथ अपनी बातचीत में जनरल पांडे ने रॉयल कंबोडियन सेना के लिए अनुकूलित प्रशिक्षण मॉड्यूल की पेशकश करते हुए कंबोडिया को भारत के समर्थन की फिर से पुष्टि की, जबकि कंबोडियाई अधिकारी ने कंबोडिया में दोनों पक्षों के बीच पहली स्टाफ वार्ता के आयोजन के कार्यक्रम की घोषणा की.
गुरुवार को तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे कंबोडियाई अधिकारी ने रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिश्री से भी मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आज दोपहर कंबोडिया के लेफ्टिनेंट जनरल हुन मानेट से मुलाकात कर खुशी हुई. भू-राजनीतिक स्थिति और क्षेत्रीय चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ. रक्षा और सुरक्षा, कनेक्टिविटी और डिजिटल प्रदायगी में संभावना को लेकर भी चर्चा हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं