बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के राजनीतिक उत्तराधिकारी राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) माने जाते हैं. आरसीपी सिंह ने आज जेडीयू के कोटे से मंत्री पद की शपथ ली. उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. आरसीपी सिंह को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चाणक्य माना जाता है. दिसंबर 2020 में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) को सौंपी गई थी.
दिल्ली में भी नीतीश कुमार के सारे काम चाहे वो निजी काम हो या महत्वपूर्ण राजनीतिक कार्य, सबमें अब सालों से आरसीपी सिंह की एक अहम भूमिका होती हैं. इसके अलावा सीटों का बंटवारा हो या पार्टी में प्रत्याशियों का चयन नीतीश, आरसीपी सिंह के ऊपर सबसे अधिक भरोसा करते हैं.
आरसीपी पिछले दो टर्म से राज्यसभा के सदस्य हैं. वे पहली बार 2010 में राज्यसभा गए थे और उसके बाद 2016 में फिर से उन्हें नीतीश कुमार ने भेजा था.
यह माना जाता रहा है कि देर-सबेर जब भी जनता दल यूनाइटेड केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होगा तो आरसीपी का केंद्रीय मंत्री बनना तय है. नीतीश और आरसीपी की पहचान उनके रेल मंत्री के कार्यकाल से हैं, जब वह उनके निजी सचिव थे और इसके बाद जब नीतीश मुख्यमंत्री बने तो वह पांच वर्षों तक उनके प्रधान सचिव रहे. आरसीपी ना केवल नीतीश की जाति से हैं, बल्कि वह नीतीश कुमार के परिवार के भी ख़ास हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं