विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2019

बीजेपी ने उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र में नागरिकता कानून को लागू करने को कहा

नागरिकता संशोधन बिल का देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है. हालांकि राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ अब ये कानून बन चुका है.

बीजेपी ने उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र में नागरिकता कानून को लागू करने को कहा
सूत्रों ने बताया कि नागरिकता का मुद्दा संघ की सूची में आता है.
मुंबई:

बीजेपी नेता आशीष शेलार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से महाराष्ट्र में संशोधित नागरिकता अधिनियम को तत्काल लागू करने की मांग की. शेलार ने मुख्यमंत्री को शुक्रवार को लिखे पत्र में कहा कि कांग्रेस नेता और मंत्री नितिन राउत द्वारा राज्य में कानून को लागू करने का विरोध किए जाने के बाद ठाकरे को इस मुद्दे पर अपनी सरकार की स्थिति साफ करनी चाहिए. शेलार ने कहा कि संसद के दोनों सदनों ने ऐतिहासिक नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित किया है. इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद महाराष्ट्र में तत्काल लागू करना चाहिए. उन्होंने कानून को लागू करने का विरोध करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की. दूसरी ओर कांग्रेस नेता संजय दत्त ने कहा कि बीजेपी अंग्रेजों की तरह ‘बांटो और राज करो' की नीति अपना रही है. 

नागरिकता संशोधन बिल: क्यों असम में भड़की विरोध की आग?

वहीं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि नागरिकता कानून को लागू करने का अंतिम निर्णय उद्धव ठाकरे का होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य की सत्ता में शामिल सभी तीन पार्टियों से चर्चा की जाएगी. 

गुवाहाटी में नागरिकता बिल का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग, 2 की मौत

बता दें नागरिकता संशोधन बिल का देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है. हालांकि राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ अब ये कानून बन चुका है और बीजेपी जल्द से जल्द सभी राज्यों में लागू कराने पर अमादा है. एनडीटीवी के सूत्रों ने बताया कि नागरिकता का मुद्दा संघ की सूची में आता है और ये केंद्र के तहत है. ऐसे में इस कानून को लागू करने से मना नहीं किया जा सकता. 
(इनपुट-भाषा)

खबरों की खबर: क्यों जल रहा है पूर्वोत्तर?  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com