विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2021

उपचुनाव : लोकसभा की 3 और विधानसभा की 29 सीटों के लिए मतदान आज, ज्‍यादातर जगह BJP-कांग्रेस में टक्‍कर

मतदान प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम के साथ ही कोविड बचाव उपाय भी सुनिश्चित किए गए हैं, आज जिन सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें से अधिकतर पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है.

उपचुनाव : लोकसभा की 3 और विधानसभा की 29 सीटों के लिए मतदान आज, ज्‍यादातर जगह BJP-कांग्रेस में टक्‍कर
लोकसभा की तीन और 13 राज्यों में फैली विधानसभा की 29 सीटों पर शनिवार को वोट डाले जाएंगे (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

ByPolls 2021: देश में दादरा व नगर हवेली सहित लोकसभा की तीन और 13 राज्यों में फैली विधानसभा की 29 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (ByPolls 2021) के लिए आज मतदान होगा. मतदान प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम के साथ ही कोविड बचाव उपाय भी सुनिश्चित किए गए हैं. आज जिन सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें से अधिकतर पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस (Congress and BJP) के बीच है. दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश के मंडी और मध्य प्रदेश के खंडवा में लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, वहीं, जिन 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, उनमें असम की पांच, पश्चिम बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा मेघालय की तीन-तीन, बिहार, राजस्थान और कर्नाटक की दो-दो जबकि आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम तथा तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल है. वोटों की गिनती 2 नवंबर को होगी और इसी दिन परिणाम घोषित होंगे. 

नगालैंड की शमातोर-चेसोर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई थी. हालांकि, क्षेत्रीय दल नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार को 13 अक्टूबर को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. लोकसभा की तीन सीटों पर सदस्यों के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं,  वहीं, कुछ विधानसभा सीटों पर विधायक के निधन के कारण जबकि कई सीटें विजयी उम्मीदवार के दल बदलने के लिए इस्तीफा देने के कारण सीट रिक्त हुई हैं. हिंदीभाषी राज्‍यों की बात करें तो राजस्थान के वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग होनी है. इस उपचुनाव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के प्रदर्शन के लिए 'परीक्षा' के रूप में देखा जा रहा है.

मध्‍य प्रदेश में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, वे पूरे राज्य में फैली हैं बुंदेलखंड में पृथ्वीपुर, बघेलखंड में रैगांव और गुजरात बॉर्डर के पास जोबट सीट पर चुनाव होंगे.निमाड़ में खंडवा लोकसभा सीट के लिए भी आज ही वोट डलेंगे. हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के  उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर शनिवार को होने वाले उपचुनावों में सबकी निगाहें खासतौर दिनहाटा सीट पर होंगी क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता उदयन गुहा इस सीट पर फिर से जीत हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो अप्रैल में हुए चुनाव में भाजपा ने उनसे छीन ली थी. असम की पांच विधानसभा सीटों गुसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर उपचुनाव होना है, इस दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. (एजेंसी से इनपुट)

अमित शाह ने नरेंद्र मोदी को आजादी के बाद सबसे कामयाब प्रधानमंत्री बताया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com