विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर गुरुवार को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. बिहार के मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र के अंधेरी (पूर्व), हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनूगोड़े, उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा के धामनगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. जिन क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें भाजपा के पास तीन, कांग्रेस के पास दो और शिवसेना एवं राजद के पास एक-एक सीट थी. वोटों की गिनती छह नवंबर को होगी.

भाजपा उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ सीट पर अपना कब्जा कायम रखने की कोशिश कर रही है, जबकि उसने बीजू जनता दल (बीजद) शासित ओडिशा में मौजूदा विधायक के निधन से खाली हुई धामनगर सीट पर सहानुभूति का लाभ उठाने के लिए दिवंगत विधायक के बेटे को उम्मीदवार बनाया है. तेलंगाना की मुनूगोड़े सीट पर भाजपा और राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने आक्रामक तरीके से प्रचार किया है. यह सीट कांग्रेस विधायक द्वारा त्यागपत्र देने से खाली हुई थी और अब वह भाजपा के टिकट पर दोबारा चुनाव मैदान में हैं.

Here Are The Highlights  On The Bypolls In Hindi :

आदमपुर सीट पर हुआ 75 फीसदी मतदान
हरियाणा की आदमपुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी
यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर शाम 6 बजे तक 57.35 फीसदी वोटिंग
यूपी  के लखीमपुर-खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक 57.35 फीसदी वोटिंग हुई है.

आदमपुर सीट पर 5 बजे तक 70 फीसदी मतदान
हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान हुआ. इस उपचुनाव के नतीजे से यह तय होगा कि पांच दशक से भजनलाल परिवार का गढ़ रहे इस क्षेत्र में अब भी उसका दबदबा कायम है अथवा नहीं.
मोकामा सीट पर 5 बजे तक 52.47%, गोपालगंज सीट पर 48.35% वोटिंग
बिहार विधानसभा की दो सीट के लिए उपचुनाव में बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक मोकामा सीट पर 52.47 प्रतिशत और गोपालगंज सीट पर 48.35 प्रतिशत वोटिंग हुई.

दोपहर तीन बजे तक औसतन 45.60% वोटिंग
बिहार और यूपी समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को अपराह्न तीन बजे तक औसतन 45.60 फीसदी मतदान हुआ है.
गुजरात में दो चरणों में होगा मतदान
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में, एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसंबर को होगी. 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा.
आदमपुर में 11 बजे तक 22.51 प्रतिशत मतदान
हरियाणा में बृहस्पतिवार को आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में पहले चार घंटे में 22.51 प्रतिशत मतदान हुआ. इस उपचुनाव के नतीजे से यह तय होगा कि पांच दशक से भजनलाल परिवार का गढ़ रहे इस क्षेत्र में अब भी उसका दबदबा कायम है अथवा नहीं. इसमें करीब 1.71 लाख पात्र मतदाता हैं.
मुनूगोड़े उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 25 प्रतिशत से अधिक मतदान
तेलंगाना के मुनूगोड़े विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 11 बजे तक 25 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और कानून-व्यवस्था की कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई है. अधिकारियों ने एक-दो जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी को ठीक किया.
उपचुनाव : एक बजे तक गोपालगंज में 29.90, मोकामा में 34.26 प्रतिशत मतदान
बिहार की मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों के लिए जारी उपचुनाव के तहत एक बजे तक औसतन 31.90 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.  मोकामा में 34.26 प्रतिशत और गोपालगंज में 29.90 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव : दोपहर एक बजे तक 34 % मतदान
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 33.58 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है. इस उपचुनाव में 3.90 लाख से ज्यादा मतदाता कुल सात प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे.
उपचुनाव : 11 बजे तक गोपालगंज में 21.76, मोकामा में 27.03 % मतदान
बिहार विधानसभा की दो सीट के लिए जारी उपचुनाव के तहत बृहस्पतिवार अपराह्न 11 बजे तक मोकामा सीट पर 27.03 प्रतिशत और गोपालगंज सीट पर 21.76 प्रतिशत मतदान हुआ. 
उपचुनाव : धामनगर में 11 बजे तक 22.36 % मतदान
ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट के उपचुनाव के दौरान बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल 22.36 प्रतिशत मतदान हुआ.
तेलंगाना उपचुनाव : मुनूगोड़े सीट के भाजपा, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और कांग्रेस उम्मीदवार ने डाले वोट
9 बजे तक गोपालगंज में 9.37, मोकामा में 11.57% वोटिंग
बिहार विधानसभा की दो सीट के लिए जारी उपचुनाव के तहत बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक मोकामा सीट पर 11.57 प्रतिशत और गोपालगंज सीट पर 9.37 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह नौ बजे तक गोपालगंज में 9.37 प्रतिशत और मोकामा में 11.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट : सपा और भाजपा में कड़ी टक्कर
उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में तीन लाख 90 हजार से ज्यादा मतदाता कुल सात प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे. यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं विधायक अरविंद गिरि को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो जाने के कारण रिक्त हुई है. मतदान के लिए कुल 222 मतदान केंद्र तथा 441 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े नहीं किये हैं, लिहाजा अब यहां भाजपा उम्मीदवार एवं अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरि और इसी सीट से पूर्व में विधायक रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी विनय तिवारी के बीच सीधा मुकाबला होता दिख रहा है.

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र खीरी में आता है. मिश्रा पिछले साल अक्टूबर में निघासन क्षेत्र के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले के बाद विवादों से घिर गये थे.

गोपालगंज सीट के लिए 9 उम्मीदवार मैदान में
गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 3.31 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस क्षेत्र सुचारू रूप से मतदान कराने के लिए 330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. गोपालगंज से कुल नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें राजद, भाजपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अलावा ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रत्याशी भी शामिल हैं.
मोकामा सीट पर छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में
बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 2.81 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस क्षेत्र में सुचारू मतदान के लिए 289 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मोकामा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नीलम देवी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सोनम देवी सहित कुल छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें चार पुरूष और दो महिलाएं हैं. 
#AndheriEastBypoll महाराष्ट्र में अंधेरी ईस्ट सीट पर वोट डालते...
#DhamnagarBypoll ओडिशा : मतदान केंद्र पर वोट डालते लोग...
यूपी : गोला गोकर्णनाथ सीट पर वोट डालते लोग...
हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर वोट डालते भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई
बिहार, उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान आज
छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा. इस चुनाव में सांकेतिक मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) और क्षेत्रीय दलों के बीच है. हरियाणा के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र पांच दशक से भजनलाल परिवार का गढ़ रहा है और वह इसे कायम रखने की कोशिश कर रहा है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 'महागठबंधन' की सरकार बनने के बाद यह पहली चुनावी परीक्षा है. कुमार की जनता दल -यूनाइेटड (जदयू) द्वारा भाजपा का साथ छोड़ने के तीन महीने से भी कम समय के बाद बिहार में पहला उपचुनाव हो रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com