विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2023

शिमला में नए साल में मंदा रहेगा कारोबार! इस साल 40 वर्षों में सबसे कम 60 प्रतिशत ही भरे होटलों के कमरे

पिछले साल नए साल पर शिमला में 80 फीसदी से ज्यादा कमरे भरे थे. होटल और संबद्ध उद्योग को नए साल पर बर्फबारी की उम्मीद थी, लेकिन अब इसकी संभावना बहुत कम दिख रही है

शिमला में नए साल में मंदा रहेगा कारोबार! इस साल 40 वर्षों में सबसे कम 60 प्रतिशत ही भरे होटलों के कमरे
शिमला:

हिमाचल प्रदेश में सप्ताहांत में बर्फबारी के अनुमान और नए साल पर शराब पीकर जश्न मनाने वालों के साथ सख्ती न करने के मुख्यमंत्री के निर्देश भी पर्यटकों की लुभा नहीं सके. शिमला में रविवार शाम तक होटलों के करीब 60 प्रतिशत कमरे भरे थे, जो पिछले 40 वर्षों में सबसे कम है. पिछले साल नए साल पर शिमला में 80 फीसदी से ज्यादा कमरे भरे थे. होटल और संबद्ध उद्योग को नए साल पर बर्फबारी की उम्मीद थी, लेकिन अब इसकी संभावना बहुत कम दिख रही है.

इससे पहले जाम की खबरों से भी पर्यटकों की आवक प्रभावित हुई थी. होटलों में शुक्रवार को शिमला में 40 प्रतिशत और मनाली में 70 प्रतिशत बुकिंग थी. शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एम के सेठ ने कहा कि राज्य सरकार ने शिमला में शीतकालीन कार्निवल आयोजित करने जैसी अच्छी पहल की है. इससे सड़कों पर पर्यटक दिख रहे हैं, हालांकि होटलों में बुकिंग उसके अऩुरूप नहीं है.

ये भी पढ़ें- :

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: