
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुलेट ट्रेन परियोजना की आलोचना करते हुए कहा कि यह नोटबंदी जैसा कदम होगा. इससे हर चीज खत्म हो जाएगी. उन्होंने रेलवे सुरक्षा को बेहतर करने का भी सुझाव दिया.
यह परियोजना आम लोगों के लिए नहीं
मुंबई के उपनगर रेलवे स्टेशनों परेल और एलफिन्सटन को जोड़ने वाले एक फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ में 22 लोगों की मौत के एक दिन बाद पूर्व वित्त मंत्री का बयान आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना साधारण लोगों के लिए नहीं बल्कि 'ताकतवर और रसूखदार लोगों के लिए अहम की यात्रा' है.
यह भी पढ़ें : ...जब बीच भाषण में एक शख्स ने वित्त मंत्री से पूछा - जेटली जी, बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या कहेंगे?
VIDEO: इंडिया 8 बजे: भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास
चिदंबरम ने यह भी सुझाव दिया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक लाख करोड़ रुपये इस परियोजना पर खर्च करने के बजाए रेलवे सुरक्षा सुनिश्चित करने पर खर्च करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'बुलेट ट्रेन नोटबंदी की तरह होगी. सुरक्षा सहित हर चीज को यह खत्म कर देगी.' उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'रेल मंत्री एक दिन बाद संकल्प ले सकते हैं. एक लाख करोड़ रुपये रेल सुरक्षा, ट्रैक, सिग्नल बेहतर करने पर खर्च किया जाए ना कि बुलेट ट्रेन पर.
यह भी पढ़ें : जापान का JA और इंडिया का I मिलकर 'जय' बनता है : बुलेट ट्रेन पर शिंजो आबेBullet train will be like demonetisation. It will kill everything else including safety.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 30, 2017
यह परियोजना आम लोगों के लिए नहीं
मुंबई के उपनगर रेलवे स्टेशनों परेल और एलफिन्सटन को जोड़ने वाले एक फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ में 22 लोगों की मौत के एक दिन बाद पूर्व वित्त मंत्री का बयान आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना साधारण लोगों के लिए नहीं बल्कि 'ताकतवर और रसूखदार लोगों के लिए अहम की यात्रा' है.
यह भी पढ़ें : ...जब बीच भाषण में एक शख्स ने वित्त मंत्री से पूछा - जेटली जी, बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या कहेंगे?
VIDEO: इंडिया 8 बजे: भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास
चिदंबरम ने यह भी सुझाव दिया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक लाख करोड़ रुपये इस परियोजना पर खर्च करने के बजाए रेलवे सुरक्षा सुनिश्चित करने पर खर्च करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'बुलेट ट्रेन नोटबंदी की तरह होगी. सुरक्षा सहित हर चीज को यह खत्म कर देगी.' उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'रेल मंत्री एक दिन बाद संकल्प ले सकते हैं. एक लाख करोड़ रुपये रेल सुरक्षा, ट्रैक, सिग्नल बेहतर करने पर खर्च किया जाए ना कि बुलेट ट्रेन पर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं