मुंबई में आज सुबह एक भीषण बस दुर्घटना हुई जिसमें बेस्ट की एक वेट लीज बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. यह हादसा सुबह करीब 6:30 बजे गोरेगांव के वनराई पुलिस स्टेशन के सामने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेस्ट की माटेश्वरी वाडाला डिपो से जुड़ी बस क्रमांक 8139, दिंडोशी से सेवरी बस डिपो की ओर जा रही थी. जब बस वनराई पुलिस स्टेशन के पास पहुंची, उसी समय एक प्राइवेट कार अचानक सर्विस रोड से बस के सामने आ गई.
अचानक से सड़क पर आ गया हाथियों काझुंड, मच गई अफरातफरी
राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार से दुगड्डा के बीच लालपुल के पास सुबह-सुबह हाथियों के झुंड आ जाने से चारों ओर अफरातफरी मच गई. हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर अचानक से सड़क पर आ गया. जिससे अफरातफरी मच गई और दोनों और गाड़ियों का जाम लग गया. वहीं इस बीच एक कार हाथियों के झुंड के पास तक जा पहुंची. गनीमत रही कि हाथियों ने कार सवार को नुकसान नहीं पहुंचाया और वो सकुशल कार से भाग निकला. काफी देर तक हाथियों का झुंड सड़क पर घूमता रहा जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पटाखे फोड़ झुंड को वापस जंगल में खदेड़ा..
अब ध्यान बिहार चुनावों पर: आलाकमान का डीके और सिद्धारमैया को स्पष्ट संदेश
आलाकमान की ओर से डीके और सिद्धारमैया को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अब ध्यान बिहार चुनावों पर होना चाहिए. विपक्ष के नेता राहुल गांधी 11 जुलाई, 2025 को ओडिशा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं.
कांवड यात्रा रूट पर शराब की दुकानें ढंकने पर बढ़ा विवाद
कांवड यात्रा रूट पर शराब की दुकानें ढंकने पर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सासंद एस टी हसन ने कहा ,कांवड़ मार्ग पर शराब की बिक्री भी बंद हो, नहीं तो मांस की दुकानें भी खुलें, जितना मांस अपराधी उतनी ही शराब अपराधी है:
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर, अब तक 91 लोगो की मौत
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और 20 के करीब बादल फटने की घटना में अब तक 91 लोगो की मौत हुई हैं. जबकि 34 लोग लापता हैं और 130 लोग घायल हैं. दूसरी और 1 नेशनल हाईवे सहित 207 सड़के बन्द हैं. 132 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप है और 840 के करीब पानी की परियोजनाए बन्द पड़ी हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, हिमाचल पुलिस रेस्क्यू कर रही हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है. 24 घंटे के लिए 6 जिलो में फ़्लश फ्लड का अलर्ट भी जारी किया गया.
यूपी: कांवड यात्रा रूट पर ढंकी जा रही हैं शराब की दुकानें
यूपी में कांवड यात्रा रूट पर शराब की दुकानें भी ढंकी जा रही हैं. शुरुआत मुरादाबाद से की गई है. कई हिंदू संगठनों ने यूपी सरकार से इस बात की मांग की थी.
काशी विश्वनाथ मंदिर में आए श्रद्धालुओं पर की गई पुष्पवर्षा
काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन महीने के पहले दिन पहुंचे श्रद्धालुओं पर वाराणसी के कमिश्नगर एस राजलिंगम ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया.
असम: गोलाघाट के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। राहत और बचाव कार्य जारी है।
असम के गोलाघाट के कई इलाकों में बाढ़ आ गई. राहत और बचाव कार्य जारी है.
अब बिना लहसुन प्याज वाला खाना भी रखना होगा
आज से सावन का महीना शुरू हो गया है. इससे पहले यूपी सरकार के फूड सिक्योरिटी विभाग की तरफ से कांवड यात्रा रूट के ढाबों और रेस्टोरेंट मालिकों के लिए गाइडलाइन जारी किसा गया है. नए निर्देश में कहा गया है कि कांवड मार्ग पर सिर्फ़ शाकाहारी खाना ही परोसा जाएगा. साथ ही बिना लहसुन प्याज वाला भी खाना रखना पड़ेगा. कांवड़िये बिना लहसुन प्याज वाला खाना ही खाते हैं. खाना बनाते समय बार बार एक ही तेल का प्रयोग न करने के लिए कहा गया है. दुकानदारों को अपनी दुकान पर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन और मालिक का नाम लिखना होगा. दुकानदारों को साफ़ सफाई पर ख़ास ध्यान देना होगा. फूड सिक्योरिटी के अफसर मानकों को चेक करने के लिए समय-समय पर निरीक्षण भी करेंगे.
सावन माह के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
#WATCH उज्जैन, मध्य प्रदेश: सावन माह के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में आरती की गई। pic.twitter.com/V5vlRUtx72
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2025