विज्ञापन

किसी ने किया डिलीट या कुछ और... राधिका के 'गायब' सोशल मीडिया अकाउंट्स क्यों पुलिस की बढ़ा रही टेंशन

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या हत्या से ठीक पहले इन अकाउंट्स को डिलीट करवाया गया या फिर हत्या के बाद किसी ने इसे जानबूझकर हटाया.

राधिका हत्याकांड में कई नए एगंल से जांच में जुटी है पुलिस

  • राधिका यादव हत्याकांड की जांच में पुलिस ने उसके पिता दीपक यादव को आरोपी मानकर गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस ने राधिका के सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स की जांच शुरू की है, लेकिन अभी तक कोई सक्रिय एकाउंट नहीं मिल पाया है.
  • पुलिस को शक है कि राधिका की हत्या के बाद या पहले किसी ने उनके के सोशल मीडिया एकाउंट्स जानबूझकर डिलीट किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुरुग्राम:

राधिका यादव हत्याकांड की जांच अभी जारी है. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. गुरुवार को खबर आई थी कि राधिका की हत्या उसके पिता ने ही की है. इस मामले में बाद में पुलिस ने आरोपी पिता जिसकी पहचान दीपक यादव के रूप में की उसे गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार राधिका यादव हत्याकांड में पुलिस उनके तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की तैयारी में भी है. हालांकि, पुलिस को अभी तक राधिका यादव का कोई एक्टिव अकाउंट नहीं मिला है. 

Latest and Breaking News on NDTV

क्या किसी ने डिलीट किया राधिका का एकाउंट 

इस हत्याकांड की जांच अब राधिका यादव के सोशल मीडिया अकाउंट्स तक भी पहुंची है. पुलिस सूत्रों के अनुसार राधिका की हत्या के बाद से ही उनके तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स गायब हैं. जबकि पहले ये अकाउंट्स काफी एक्टिव थे. राधिका इन अकाउंट्स पर लगातार पोस्ट भी करती थीं. पुलिस को शक है कि इन तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स को जानबूझकर किसी ने इनएक्टिव करवाया है. इन अकाउंट्स को किसने डिलीट करवाया है, इसकी भी अब जांच की जा रही है. 

कैसे एकाएक गायब हुए एकाउंट्स, हो रही है जांच

पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि आखिर ये सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स एकाएक गायब कैसे हो गए. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या हत्या से ठीक पहले इन अकाउंट्स को डिलीट करवाया गया या फिर हत्या के बाद किसी ने इसे जानबूझकर हटाया. पुलिस इस मामले में राधिका के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. 

यूट्यूब पर सामने आया राधिका का वीडियो

राधिका यादव हत्याकांड के बाद अब उनका एक वीडियो सामने आया है. यूट्यूब पर इस वीडियो को किसी दूसरे यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो राधिका एक गाने में स्पॉट की गई है. बताया जाता है कि राधिका के पिता दीपक यादव बेटी के इस वीडियो शूट से भी काफी खफा थे. अब ऐसे में क्या इस वीडियो के कारण ही राधिका की हत्या हुई. ये एक जांच का विषय है. 

उभरती टेनिस प्लेयर थीं राधिका यादव

पुलिस ने आरोपी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी जब्त कर लिया है. राधिका यादव हरियाणा की एक उभरती हुई टेनिस प्लेयर थीं. उन्होंने स्टेट लेवल पर कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. 23 मार्च 2000 को जन्मी राधिका की अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) में युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में रैंकिंग 113 थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com