विज्ञापन
20 days ago

महाराष्ट्र विधान सभा में विवादित जन सुरक्षा विधेयक पारित हो गया है. राज्य सरकार का कहना है कि ये कानून वो नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए बना रही है. विपक्ष को आशंका है कि सत्ताधारी दल कानून के प्रावधानों का दुरुपयोग अपने राजनीतिक विरोधियों का दमन करने के लिए करेंगे. आज ये विधेयक विधान परिषद में पारित होने के लिए पेश होगा.

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन में वृद्धि की घोषणा पर कहा," यह एक ऐतिहासिक कदम है. पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए की गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ये बिहार के लोगों के लिए खासकर जो वृद्ध, विकलांग, विधवा हैं, इन लोगों के लिए एक बड़ा फैसला है और एक बड़े बदलाव की शुरुआत है. पेंशन की व्यवस्था अब हर 10 तारीख को की जाएगी."

मुंबई में आज सुबह एक भीषण बस दुर्घटना हुई जिसमें बेस्ट की एक वेट लीज बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. यह हादसा सुबह करीब 6:30 बजे गोरेगांव के वनराई पुलिस स्टेशन के सामने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेस्ट की माटेश्वरी वाडाला डिपो से जुड़ी बस क्रमांक 8139, दिंडोशी से सेवरी बस डिपो की ओर जा रही थी. जब बस वनराई पुलिस स्टेशन के पास पहुंची, उसी समय एक प्राइवेट कार अचानक सर्विस रोड से बस के सामने आ गई.

काकीनाडा यौन उत्पीड़न मामले में चार पैरामेडिकल कर्मचारी गिरफ्तार

काकीनाडा स्थित रंगाराया मेडिकल कॉलेज (आरएमसी) के चार पैरामेडिकल कर्मचारियों को कॉलेज प्रबंधन द्वारा निलंबित किए जाने के कुछ ही घंटों बाद शुक्रवार, 11 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया. ये गिरफ्तारियां 55 बीएससी (मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी) छात्रों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद हुईं हैं. यह त्वरित कार्रवाई आरएमसी द्वारा की गई आंतरिक जांच के बाद की गई, जो 9 जुलाई को कॉलेज प्राचार्य को प्राप्त एक गुमनाम ईमेल के बाद शुरू हुई थी, जिसमें उत्पीड़न का विवरण दिया गया था. निलंबित और बाद में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बायोकेमिस्ट्री विभाग के लैब अटेंडेंट वी. कल्याण चक्रवर्ती और लैब टेक्नीशियन एस. गोपाल कृष्ण के रूप में हुई है.  माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब टेक्नीशियन बी. जिमी राजू और पैथोलॉजी विभाग के लैब टेक्नीशियन के.वी.वी.एस. प्रसाद राव को भी गिरफ्तार किया गया है.

बेंगलुरु भगदड़ पर न्यायिक आयोग ने रिपोर्ट सीएम को सौंपी

सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति डी. जॉन माइकल डी'कुन्हा ने आज सिद्धारमैया को रिपोर्ट सौंपी. अपनी रिपोर्ट में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति ने कहा है कि सभी हितधारकों ने लापरवाही बरती है, जो कि दोषपूर्ण प्रकृति की है. रिपोर्ट में आरसीबी, केएससीए, डीएनए और पुलिस को भगदड़ के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है. रिपोर्ट में लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारियों के नाम भी स्पष्ट रूप से दिए गए हैं. सरकार द्वारा पहले निलंबित किए जा चुके पुलिस अधिकारियों के नाम भी रिपोर्ट में दिए गए हैं. पुलिसकर्मियों पर आपराधिक लापरवाही और कर्तव्यहीनता का आरोप लगाया गया है. अब अगर कैबिनेट इस रिपोर्ट को स्वीकार कर लेती है, तो पुलिसवालों के खिलाफ अंतर-विभागीय अनुशासनात्मक जांच हो सकती है. ज़्यादा कड़ी कार्रवाई यह होगी कि पहले से दर्ज मामले में ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों को भी आरोपी बनाया जाए. रिपोर्ट में यह भी सुझाव दिया गया है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम इस पैमाने के आयोजन के लिए उपयुक्त नहीं है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कैसे गेटों का आकार बहुत छोटा था, स्टेडियम में अग्नि सुरक्षा उपायों, एम्बुलेंस सुविधाओं आदि का अभाव था.

पहले नन वेज वाले ढाबे बंद हुए , अब लहसुन प्याज पर भी रोक

एटा में कावड़ रूटों पर पड़ने वाले ढाबों में पुलिस ने लहसुन-प्याज तक वर्जित कर दिया है. एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह ने एटा जनपद के विभिन्न कावड़़ रूटों पर फ्लैग मार्च कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कावड़ियों की सुविधा के  लिए 5 सेक्टर और 26 जोन बनाये गए हैं. इसके अतरिक्त माइक्रो सेक्टर भी बनाये गए हैं. वाहनों के भारी दवाब वाले रूटों को डायवर्ट किया गया है. वहीं वाराणसी में भी सावन माह में संपूर्ण नगर निगम सीमा क्षेत्र में मीट, मुर्गा, मछली की दुकानें बंद रहेगी. खुली पाई जाने पर FIR होगी.

मक्का व्यवसायी से 20 हजार की लूट के बाद अपराधियों ने सीने में मारी गोली

बिहार के वैशाली जिले के बलिगांव थाना के चिकनॉट मे मक्का कारोबारी को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. मुजफ्फरपुर के मक्का कारोबारी को अपराधियों ने घेरकर लूटपाट किया. विरोध करने पर अपराधियों ने सीने में गोली मार दी. गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल की पहचान मिश्रौलिया निवासी दीपक शाह के रूप में हुई है.

अब किसानों, शुगर मिल मज़दूरों के मुद्दों को लेकर हिंसक हुई एमएनएस

महाराष्ट्र के लातूर जिले के पन्नगेश्वर चीनी मिल को बिना किसी नोटिस के बेचे जाने के बाद, किसानों और मज़दूरों के बकाया बिलों को लेकर MNS को फिर हिंसक होने का मौक़ा मिला. मनसे कार्यकर्ता मिल में घुस गए. चार दिन का अल्टीमेटम दिया गया है और आठ दिन बाद फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है. अगर किसानों और मज़दूरों के बकाया पैसे नहीं मिले तो वो एमएनएस-स्टाइल हिंसक आंदोलन करेंगे. पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए, हंगामा शांत कराया.  शुगर मिल के बिकने से कई किसान शेयर धारकों को करोड़ों का नुकसान होने का अंदेशा है. किसानों के गन्ने की खरीददारी के 3 करोड़ रुपए का बिल बकाया बताया जा रहा है, जिसकी भरपाई को लेकर एमएनएस हिंसक आंदोलन के मूड में है.  

मध्य प्रदेश के सिवनी में बाघ के शावक के नाखून, हड्डियां और सड़ा-गला शव बरामद

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) नागपुर यूनिट और दक्षिण सिवनी वन मंडल (मध्य प्रदेश) के अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बाघ के शावक के शव से जुड़े अंग बरामद किए हैं. यह कार्रवाई सिवनी जिले के सरेखा खुर्द गांव के जंगल में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर बाघ के शावक को मारकर दफनाने की जानकारी मिली थी. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने मौके से 9 नाखून, 61 हड्डियां और बाघ के शावक का सड़ा-गला शव बरामद किया. इसके साथ ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो कथित तौर पर बाघ के अंगों की अवैध खरीद-बिक्री की फिराक में थे. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों और जब्त सामग्री को सिवनी जिले के बारघाट रेंज वन विभाग के हवाले कर दिया गया है, जहां उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धाराओं के तहत आगे की जांच की जा रही है. बता दें कि बाघों को इस अधिनियम की अनुसूची-1 में रखा गया है, जिसके तहत उनके शरीर के किसी भी अंग का व्यापार, खरीद, बिक्री या कब्जा करना पूरी तरह प्रतिबंधित है. यह कार्रवाई डीआरआई द्वारा इस साल की गई तीसरी बड़ी वन्यजीव तस्करी विरोधी कार्रवाई है. इससे पहले जनवरी 2025 में महाराष्ट्र के अकोला में तेंदुए की खाल बरामद कर तीन आरोपियों को पकड़ा गया था और मई 2025 में मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो तेंदुए की खाल के साथ दो और तस्कर गिरफ्तार किए गए थे.

स्टालिन को झूठ बोलने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जा सकता है: ईपीएस

स्टालिन ने पहले ही यही बात कही थी और केंद्रीय गृह मंत्री ने स्पष्ट किया था कि परिसीमन पर तमिलनाडु किसी भी तरह से कोई सीट नहीं खोएगा. आपको और क्या चाहिए? आप ईपीएस को दोष देना चाहते हैं. आपको मेरे शासन में कोई कारण, कोई दोष नहीं मिला. 2011 से 2021 तक यह एक स्वर्णिम शासन था. वह केंद्र का इस्तेमाल करके हमें दोष देना और लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं. यह एक चाल है. आपको इसे अस्वीकार करना चाहिए. स्टालिन झूठ बोलते हैं. स्टालिन को झूठ बोलने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जा सकता है. आप एक मुख्यमंत्री और एक पार्टी प्रमुख हैं. वह एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो बिना जाने बोलते हैं कि वह क्या बोल रहे हैं.

कपिल शर्मा कैफे फायरिंग में नया अपडेट

पुलिस ने कपिल शर्माा के कैफे से कई खाली कारतूस बरामद किए हैं. इन कारतूस को बैलेस्टिक जांच के लिए भेजा गया है. कारतूस के मेक से पता चलेगा कि फायरिंग में किस तरह के हथियारों का इस्तेमाल हुआ. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देख रही है. अभी तक इस केस में न तो कोई डिटेन हुआ है और न ही कोई अरेस्ट हुआ है. जांच जारी है.

हिमाचल प्रदेश सरकार आपदा राहत पैकेज जल्द कैबिनेट में लाएगी

हिमाचल प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित लोगों के लिए खुद के दम पर आपदा राहत पैकेज जल्द कैबिनेट में लाएगी. हिमाचल में आपदा से अब तक 800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लौटकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ये ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अब पांच लाख रुपये तक के टेंडर ऑफलाइन स्वीकृत किए जा सकेंगे, ताकि सड़कों और बुनियादी ढांचे की मरम्मत में देरी न हो. यह फैसला उन्होंने मंडी के दौरे के बाद शिमला पहुंचकर राजस्व विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान लिया.

प्रिंसिपल की हत्या करने वाले छात्रों को पुलिस ने पकड़ा

हिसार में गुरु पूर्णिमा के दिन प्रिंसिपल जगबीर की हत्या करने वाले छात्रों को पुलिस ने पकड़ लिया है. मामले में 4 छात्र शामिल थे. 2 छात्रों ने वारदात को अंजाम दिया. चारों आपस में दोस्त हैं. हांसी के SP यशवर्धन ने बताया कि 3 बार चाकुओं से हमला किया गया. 3 से 4 लड़के सीसीटीवी में भागते हुए दिखाई दिए. ये उसी स्कूल के स्टूडेंट्स थे और यूनिफॉर्म में थे. इन लड़कों की पहचान हो गई थी, मगर यह सारे अलग-अलग स्थानों पर भाग गए थे. उन्होंने कहा कि हमें आज सूचना मिली कि मुंढाल बस स्टैंड में ये चारों लड़के ड्रेस में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पर टीम ने तुरंत वहां पर रेड की और चारों को राउंडअप किया. ये लड़के नाबालिग हैं, इसलिए इनकी पहचान उजागर नहीं कर सकते हैं. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि प्रिंसिपल इनको सुधारने के लिए टोका टाकी करते थे. इनको नशे से दूर रहने के लिए बार-बार कहते थे. चारों बड़े-बड़े बाल रखते थे. प्रिंसिपल छोटे बाल रखने के लिए कहते थे. इसके साथ इनको कहते थे कि बैग में ऐसी कोई चीज ना लेकर आओ, जो स्कूल में प्रतिबंधित है, लेकिन ये सुधरे नहीं. प्रिंसिपल ने इनको सुधारने के लिए बार-बार टोका तो इन्होंने इसे रंजिश के रूप में मानते हुए वारदात को अंजाम दिया.

वैशाली में ज्वेलर को लूटा

वैशाली जिले के गोरौल थाना से महज कुछ दूरी पर दिनदहाड़े हथियार बंद अपराधियों ने कलकता ज्वेलर्स को लूटा. अपराधियों ने आसपास के दुकानदार को भी गन प्वाइंट पर लिया. सेफ खोलवाकर लाखों का ज्वेलर्स लूट लिया. बताया जा रहा है कि महज 10 मिनट में 6 की संख्या में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने कलकाता अलंकार में सभी स्टॉफ को गन पॉइंट पर लेकर सेफ खोलवाकर सोने चांदी सभी लूट कर चलते बने. इतना नहीं आसपास के भी दुकानदार को गन पॉइंट पर लेकर चुपचाप बैठने को कहा.

छांगुर बाबा को लेकर ATS टीम पहुंची मधपुर हवेली

छांगुर बाबा को लेकर ATS टीम मधपुर हवेली पहुंची  है. ATS इस मामले में हर पहलू से पड़ताल  कर रही है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात की गई है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है

सीतापुर मे सांप के काटने से महिला की मौत, तांत्रिक ने किया जिंदा करने का दावा फिर

सीतापुर से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई. उसके बाद एक तांत्रिक ने दावा किया कि वो महिला को जिंदा कर देगा. परिजनों ने झाड़फूंक के लिए इस तांत्रिक को बुलाया था. परिजनों ने तांत्रिक के कहने पर शव को गोबर में दबाया. मौके पर उमड़ी लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई. वहीं परिजन 24 घंटों तक इंतजार करते है. लेकिन महिला जिंदा नहीं हुई. जब महिला को सरकारी अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.

पति की मौत का सदमे, पत्नी ने 50 फिट ऊंची पानी की टंकी से कूदकर दी जान

कानपुर के शास्त्री नगर इलाके की रहने वाली 35 वर्षीय नैना देवी अपने पति की मौत के सदमे से उबर नहीं पाई और उसने 50 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना शास्त्री नगर के ऊंचा पार्क की है. नैना देवी शुक्रवार की सुबह पार्क में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गईं और चिल्लाने लगीं कि वह मर जाएंगी. उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोग जमा हुए. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने महिला को बचाने की कोशिश करने के बजाय, उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार नैना लगभग 15 मिनट तक टंकी की रेलिंग पकड़े लटकी रही, जबकि नीचे खड़े लोग उसे उतरने के लिए कहते रहे. आखिरकार उसका हाथ छूट गया और वह नीचे गिर गई.

शेफाली जरीवाला मौत मामला: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने में लगेगा हफ्ते भर का समय

पुलिस सूत्रों के शेफाली जरीवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने में अभी भी हफ़्ते का समय लगेगा. मामले में पुलिस की जांच में अब तक कोई भी फ़ाउल प्ले हुआ है ऐसी बात सामने नहीं है. शेफाली के परिवार की तरफ़ से या किसी और की तरफ़ से भी कोई संदेह नहीं जताया गया है. प्राथमिक तौर पर डॉक्टर्स के अनुसार कार्डियक अरेस्ट से ही शेफाली की मौत हुई हो सकती है, जिस में स्लेफ मेडिकेशन की वजह हो सकती है .

बिहार में 1 करोड़ 11 लाख लोगों के खाते में भेजी गई बढ़ी हुई पेंशन राशि

बिहार में 1 करोड़ 11 लाख लोगों के खाते में बढ़ी हुई पेंशन राशि भेजी गई है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 400 से बढ़ाकर 1100 की गई है. 1 करोड़ 11 लाख 69 हजार 255 लोगों के खाते में ये राशि भेजी गई है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑन लाइन ये राशि भेजी  और लाभार्थियों से बात की. 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आश्वासन: जबरन या प्रलोभन से धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा कानून जल्द

महाराष्ट्र सरकार जल्द ही जबरन या प्रलोभन देकर किए जाने वाले धर्मांतरण के खिलाफ एक कड़ा कानून लाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इस बात पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में आश्वासन दिया है कि पुलिस महासंचालक (DGP) की अध्यक्षता में गठित समिति का रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है और अब उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

व्यवस्था को लेकर सरकार विरोधी बयानों को लेकर चिराग पासवान पर भड़के मंत्री महेश्व हजारी

मंत्री महेश्व हजारी ने कहा चिराग अगर अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं तो, इसकी वह घोषणा कर सकते हैं, मंच पर कुछ और नीचे कुछ और बोलना ठीक नहीं.  गठबंधन धर्म का पालन करें.

जौनपुर: ट्रेन पर पत्थर बाजी करके यत्रियों में दहशत फैलाने वाले 10 आरोपियों गिरफ्तार

जौनपुर में ट्रेन पर पत्थर बाजी करके यत्रियों में दहशत फैलाने वाले दस आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पकड़े गए सभी आरोपी कतारबद्ध होकर अपने गुनाहों की माफी मांगते नजर आए.  09 जुलाई को इंटरसिटी एक्सप्रेस जब कटवार हाल्ट के पास पहुंची, उसी दौरान ट्रेन को चेन पुलिंग कर जबरन रोका गया. आरोप है कि ट्रेन में सवार कुछ युवकों की पहचान अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश के चलते कर ली थी. यह रंजिश मई महीने में राजाबाजार बनकट क्षेत्र में बारात के दौरान हुए विवाद से जुड़ी थी. सूचना मिलने पर अभियुक्त रोहित यादव व सौरभ यादव ने अपने साथियों को मौके पर बुलाया और ट्रेन में चढ़कर संबंधित युवकों की तलाश शुरू कर दी. यात्रियों द्वारा इसका विरोध करने पर अभियुक्तों ने ट्रेन पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिससे कई यात्रियों में अफरा-तफरी फैल गई और ट्रेन के कई शीशे टूट गए, जिससे यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा खतरे में पड़ गई.

दिनदहाड़े महिला की हत्या से फैली सनसनी, बुलेट खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद

बिजनौर में दिनदहाड़े महिला की हत्या से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि बुलेट खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था.  मामूली विवाद में  महिला के सिर पर भारी  हथियार से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. दो लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया है और वो मौके से फरार हैं.

सुशासन के लिए निर्वाचित सरकार का 5 साल का कार्यकाल महत्वपूर्ण

एनडीटीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत के एक पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने आज संसदीय समिति को सुझाव दिया कि सुशासन के लिए निर्वाचित सरकार का पाँच साल का कार्यकाल महत्वपूर्ण है. किसी भी परिस्थिति में इसमें कटौती नहीं की जानी चाहिए. भारत के दोनों पूर्व मुख्य न्यायाधीशों ने सुझाव दिया है कि भारत के चुनाव आयोग को "एक राष्ट्र, एक चुनाव" प्रणाली को लागू करने में अनियंत्रित शक्तियां नहीं दी जानी चाहिए. नियंत्रण और संतुलन की व्यवस्था होनी चाहिए.

भारतीय तटरक्षक बल ने दिखाई बहादुरी, समुद्र में फंसी अमेरिकी नौका में सवार दो लोगों को बचाया

भारतीय तटरक्षक बल ने अमेरिका की याच सी एंजेल नाम की नाव में सवार दो लोगों को बचाया है. इस नाव को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास से बचाया गया है. 

महाराष्ट्र के एक ही ज़िले में 14,000 कैंसर की संदिग्ध मरीज़!

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में 14,000 महिलाए कैंसर की संदिग्ध मरीज़ मिलीं हैं . जिनमें से 1000 महिलाएं कैंसर रोगी पायी गईं हैं. 8 मार्च को महिला दिवस से ज़िले में सर्वे की शुरुआत हुई थी जिसके तहत करीब तीन लाख महिलाओं का सर्वे हुआ.  जिनमें से 3 हजार 733 महिलाएं मुख कैंसर की संदिग्ध पाई गई.   7 हजार 524 महिलाएं गर्भाशय के कैंसर की संदिग्ध पायी गई. इन महिलाओ में से 2 हजार 699 महिलाओं में स्तन के कैंसर होने का संदेह पाया गया. सर्वे के आधार पर करीब 14,000 महिलाओं में कैंसर जैसे लक्षण मिले.

उन्नाव: कचहरी परिसर मे दबंगों की गुंडई, युवक और उसके परिवार को पीटा

उन्नाव से एक हैरान करने वाले मामला सामने आया है. जहां कचहरी परिसर मे दबंगों ने खुलेआम तारीख पेशी पर आए युवक और उसके परिवार को पीटा. पुरानी रंजिश और मुकदमे में सुलह न होने से गुस्साए आरोपियों ने मारपीट की है. मारपीट मे दो महिलाओ समेत एक युवक को गंभीर चोट आई है.

JDU के मोतिहारी जिले के बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ थामा कांग्रेस का दामन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU को एक बड़ा झटका लगा है. मोतिहारी में जिले के बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा  लिया है. नीतीश कुमार के वक्फ बिल के समर्थन सहित अन्य मुद्दों को लेकर उन्होंने ये  इस्तीफा दिया है.

UP: घर के आंगन में बैठा युवक को बाइक सवार दो लोगों ने मारी गोली

संभल में बाइक सवार दो लोगों ने घर के आंगन में बैठा एक युवक पर गोली चला दी. पीड़ित का आरोप है कि बाइक से आए अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी. पीड़ि के जांघ में गोली लगी  है.  गोली मारने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

तमिलनाडु : बम विस्फोट में फरार 3 प्रमुख संदिग्धों गिरफ्तार

तमिलनाडु के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बम विस्फोट और सांप्रदायिक हत्या के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 3 प्रमुख संदिग्धों को गिरफ्तार किया

झांसी: चलती बाइक में निकला सांप, मचा हड़कंप

झांसी में एक चलती बाइक से सांप निकला  आया. जिसे देखकर बाइक चला रहे युवा डर गए. इन्होंने घबराकर बाइक छोड़ दी और अपनी कूंदकर जान बचाई.

अचानक से सड़क पर आ गया हाथियों काझुंड, मच गई अफरातफरी

राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार से दुगड्डा के बीच लालपुल के पास सुबह-सुबह हाथियों के झुंड आ जाने से चारों ओर अफरातफरी मच गई. हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर अचानक से सड़क पर आ गया. जिससे अफरातफरी  मच गई और दोनों और गाड़ियों का जाम लग गया. वहीं इस बीच एक कार हाथियों के झुंड के पास तक जा पहुंची. गनीमत रही कि हाथियों ने कार सवार को नुकसान नहीं पहुंचाया और वो सकुशल कार से भाग निकला. काफी देर तक हाथियों का झुंड सड़क पर घूमता रहा जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पटाखे फोड़ झुंड को वापस जंगल में खदेड़ा..

अब ध्यान बिहार चुनावों पर: आलाकमान का डीके और सिद्धारमैया को स्पष्ट संदेश

आलाकमान की ओर से डीके और सिद्धारमैया को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अब ध्यान बिहार चुनावों पर होना चाहिए. विपक्ष के नेता राहुल गांधी 11 जुलाई, 2025 को ओडिशा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं.

कांवड यात्रा रूट पर शराब की दुकानें ढंकने पर बढ़ा विवाद

कांवड यात्रा रूट पर शराब की दुकानें ढंकने पर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सासंद एस टी हसन ने कहा ,कांवड़ मार्ग पर शराब की बिक्री भी बंद हो, नहीं तो मांस की दुकानें भी खुलें, जितना मांस अपराधी उतनी ही शराब अपराधी है:

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर, अब तक 91 लोगो की मौत

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और 20 के करीब बादल फटने की घटना में अब तक 91 लोगो की मौत हुई हैं. जबकि 34 लोग लापता हैं और 130 लोग घायल हैं. दूसरी और 1 नेशनल हाईवे सहित 207 सड़के बन्द हैं. 132 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप है और 840 के करीब पानी की परियोजनाए बन्द पड़ी हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, हिमाचल पुलिस रेस्क्यू कर रही हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है. 24 घंटे के लिए 6 जिलो में फ़्लश फ्लड का अलर्ट भी जारी किया गया.

यूपी: कांवड यात्रा रूट पर ढंकी जा रही हैं शराब की दुकानें

यूपी में कांवड यात्रा रूट पर शराब की दुकानें भी ढंकी जा रही हैं.  शुरुआत मुरादाबाद से की गई है.  कई हिंदू संगठनों ने यूपी सरकार से इस बात की मांग की थी.

काशी विश्वनाथ मंदिर में आए श्रद्धालुओं पर की गई पुष्पवर्षा

काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन महीने के पहले दिन पहुंचे श्रद्धालुओं पर वाराणसी के कमिश्नगर  एस राजलिंगम ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया.

असम: गोलाघाट के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। राहत और बचाव कार्य जारी है।

असम के गोलाघाट के कई इलाकों में बाढ़ आ गई. राहत और बचाव कार्य जारी है.

अब बिना लहसुन प्याज वाला खाना भी रखना होगा

आज से सावन का महीना शुरू हो गया है. इससे पहले यूपी  सरकार के फूड सिक्योरिटी विभाग की तरफ से कांवड यात्रा रूट के ढाबों और रेस्टोरेंट मालिकों के लिए गाइडलाइन जारी किसा गया है. नए निर्देश में कहा गया है कि कांवड मार्ग पर सिर्फ़ शाकाहारी खाना ही परोसा जाएगा. साथ ही बिना लहसुन प्याज वाला भी खाना रखना पड़ेगा. कांवड़िये बिना लहसुन प्याज वाला खाना ही खाते हैं. खाना बनाते समय बार बार एक ही तेल का प्रयोग न करने के लिए कहा गया है. दुकानदारों को अपनी दुकान पर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन और मालिक का नाम लिखना होगा. दुकानदारों को साफ़ सफाई पर ख़ास ध्यान देना होगा. फूड सिक्योरिटी के अफसर मानकों को चेक करने के लिए समय-समय पर निरीक्षण भी करेंगे.

सावन माह के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com