New Delhi:
दिल्ली के गार्गी कॉलेज के बाहर बम बनाने का सामान मिला है। बम निरोधक दस्ता उन चीजों की जांच कर रही है, जो यहां एक बैग में बरामद की गई है। इसमें गन पाउडर और वायर मिला है। पिछले हफ्ते ही दिल्ली में हाईकोर्ट के बाहर देसी बम से धमाका किया गया था। उस मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। वहीं गार्गी कॉलेज के बाहर बम बनाने का सामान मिलने से दहशत फैल गई है। पुलिस का यह भी कहना है कि वायर जोड़े हुए नहीं थे और सर्किट पूरा नहीं था, जिससे धमाका होने का खतरा नहीं था। पुलिस को यह भी आशंका है कि दहशत फैलाने के लिए भी कोई ऐसी वारदात को अंजाम दे सकता है। इससे पहले 25 मई को हाईकोर्ट के बाहर मामूली तीव्रता वाला एक बम विस्फोट हुआ था। गनीमत थी कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बम धमाका, बम अफवाह, गार्गी कॉलेज, दिल्ली