विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2016

बोकारो : जुलूस पर हमले के बाद चार पुलिसकर्मियों सहित 19 लोग जख्मी, कर्फ्यू जारी

बोकारो : जुलूस पर हमले के बाद चार पुलिसकर्मियों सहित 19 लोग जख्मी, कर्फ्यू जारी
प्रतीकात्मक फोटो
बोकारो: बोकारो में एक जुलूस पर पथराव के दौरान एक मजिस्ट्रेट और चार पुलिसकर्मियों सहित 19 लोगों के जख्मी हो जाने के बाद चार थाने के इलाके में कल (शुक्रवार) कर्फ्यू लगा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार आज शाम को एक रिव्यू के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि कर्फ्यू कब तक लगा रहेगा।

उपायुक्त आर एम पातरे ने कहा कि शिवानडीह के नजदीक रामनवमी के जुलूस पर हमले के बाद बालीडीह, माराफारी, सेक्टर 12 और बोकारो स्टील सिटी में कर्फ्यू लगा दिया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। घटना तब हुई जब अज्ञात लोगों ने रामनवमी के जुलूस पर पथराव किया।

(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बोकारो, जुलूस, पथराव, कर्फ्यू, Bokaro, Procession, Stone Throwing, Curfew