विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2012

चुनावी राजनीति में लग रहा है विदेशी काला धन, पार्टियां नहीं देती हिसाब

चुनावी राजनीति में लग रहा है विदेशी काला धन, पार्टियां नहीं देती हिसाब
नई दिल्ली: देश की चुनावी राजनीति में विदेशों से आ रहा काला धन लग रहा है। चुनाव आयोग ने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा है कि राजनीतिक दल अपने चंदे का पूरा हिसाब नहीं देते हैं।

पूर्व में एक गैर सरकारी संगठन थिंक-टैंक्स एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एंड नेशनल वाच ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया था।

संगठन की ओर से एकत्र ब्योरे से यह खुलासा भी हुआ है कि देश में कांग्रेस सबसे धनी राजनीतिक पार्टी है और उसकी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस मामले में दूसरे नम्बर पर है। हालांकि दोनों दलों ने दान लेने का बचाव किया है।

संगठन ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों की आमदनी का सबसे बड़ा स्रोत दान है, फिर भी बहुत कम पार्टियों ने दान के स्रोतों का खुलासा किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चुनावी राजनीति, Black Money, विदेशी ब्लैक मनी, काला धन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com