विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2019

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के नाम पर सत्ता चलाना चाहती है बीजेपी : शिवसेना

संजय राउत ने NDTV से कहा कि चार-पांच दिनों में महाराष्ट्र में शिवसना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार का गठन हो जाएगा

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र में सरकार का गठन हो जाएगा.

नई दिल्ली:

शिवसेना को विश्वास है कि चार-पांच दिनों में महाराष्ट्र में शिवसना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार का गठन हो जाएगा. कांग्रेस और एनसीपी की मीटिंग के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने NDTV से बातचीत में कहा कि बहुत अच्छे माहौल में हुई. सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह चाहती है कि सरकार न बने और वह राष्ट्रपति शासन के नाम पर महाराष्ट्र की सत्ता चलाए.

संजय राउत ने कहा कि सब सरकार में शामिल होंगे तो सरकार मजबूत चलेगी और नहीं तो जनता से धोखा होगा. हम धोखे का खेल नहीं खेलते हैं. जनता के हित के लिए सब साथ आए हैं. जो भी थोड़े बहुत डिफरेंसेस हैं वो किसान जैसे मुद्दे पर पीछे चले जाएंगे. उसको अलग रखते हैं. हम सारी बातों को उद्धव जी को अपडेट कर रहे हैं. हम चाहते हैं वे मुख्यमंत्री बनें.

शिवसेना नेता ने कहा कि चार पांच दिनों में सरकार का ऐलान हो जाएगा. दिसम्बर के पहले हफ्ते में सरकार बन जाएगी. बीजेपी चाहती है कि सरकार न बने और राष्ट्रपति शासन के नाम पर वहां की सत्ता चलाए.

महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP-शिवसेना सरकार बनने की घोषणा के बाद बोले संजय राउत, 'जनता की इच्छा है कि CM...'

VIDEO : संजय राउत ने NDTV से की खास बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, फिर भी जेल में ही रहेंगे
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के नाम पर सत्ता चलाना चाहती है बीजेपी : शिवसेना
भारत की अमेरिका से 31 ‘प्रीडेटर’ ड्रोन खरीदने संबंधी डील साइन, जानें सेना की कैसे बढ़ाएंगे ताकत
Next Article
भारत की अमेरिका से 31 ‘प्रीडेटर’ ड्रोन खरीदने संबंधी डील साइन, जानें सेना की कैसे बढ़ाएंगे ताकत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com