अनंत कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग को संवैधानिक दर्जा देने वाले विधेयक को मंजूरी नहीं देने का षड्यंत्र रच रही है. संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संसद में भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद कहा, "राज्यसभा में संशोधित विधेयक को मंजूरी नहीं देना कांग्रेस की साजिश है. सभी दलों ने प्रवर समिति के समक्ष विधेयक को पारित करने की सिफारिश की है." यह विधेयक सोमवार को राज्यसभा में पारित नहीं हो सका, जिसके बाद अनंत कुमार का यह बयान आया.
यह भी पढ़ें: संसद में बीजेपी की किरकिरी के बाद दिग्विजय सिंह बोले
VIDEO: राज्यसभा में सरकार की किरकिरी
भाजपा संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की. अनंत कुमार ने कहा, "अमित शाह ने बैठक में कहा कि जब पार्टी व्हिप जारी करती है तो सभी सांसदों को इसका पालन करना चाहिए." उन्होंने कहा, "पार्टी उन सदस्यों से बात करेगी, जो बैठक में मौजूद नहीं थे."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें: संसद में बीजेपी की किरकिरी के बाद दिग्विजय सिंह बोले
VIDEO: राज्यसभा में सरकार की किरकिरी
भाजपा संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की. अनंत कुमार ने कहा, "अमित शाह ने बैठक में कहा कि जब पार्टी व्हिप जारी करती है तो सभी सांसदों को इसका पालन करना चाहिए." उन्होंने कहा, "पार्टी उन सदस्यों से बात करेगी, जो बैठक में मौजूद नहीं थे."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं