विज्ञापन
This Article is From May 16, 2023

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, अल्पसंख्यक मोर्चे की एक दिवसीय वर्कशॉप कल 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) भी एक सत्र को संबोधित कर सकते हैं. 2023 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को देखते हुए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने रणनीति गढ़नी शुरू कर दी है.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, अल्पसंख्यक मोर्चे की एक दिवसीय वर्कशॉप कल 
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की एक दिवसीय वर्कशॉप कल होगी.
नई दिल्ली:

देश भर के अल्पसंख्यक मोर्चे (Minority Front) के सभी प्रदेश मीडिया संयोजक और सह संयोजकों को दिल्ली बुलाया गया. कल यानी बुधवार को दिन भर बीजेपी मुख्यालय (BJP Headquarters) पर वर्कशॉप चलेगी. अल्पसंख्यक इलाकों में पार्टी और सरकार की नीतियों के प्रभाव के बारे में समीक्षा होगी. साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय में बीजेपी (BJP) की बातों को प्रमुखता से किस तरह रखा जाए, इस पर भी ट्रेनिंग दी जाएगी. बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी, प्रवक्ता आरपी सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, शहजाद पूनावाला अलग-अलग सत्रों को संबोधित करेंगे. 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी एक सत्र को संबोधित कर सकते हैं. 2023 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने रणनीति गढ़नी शुरू कर दी है. जिन इलाकों में अल्पसंख्यकों की संख्या अधिक है, वहां बूथ पर मोर्चा अपनी सक्रियता बढ़ाएगा. यह मिशन के रूप में चलेगा. अल्पसंख्यक वोट को बीजेपी की ओर लाने के लिए बीजेपी तरह- तरह के योजना बना रही है, जिसके तहत बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की एक दिन की वर्कशॉप कर रही है.

यह भी पढ़ें :  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com