विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2014

भाजपा ने सीपी ठाकुर, जटिया और गोयल को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया

भाजपा ने सीपी ठाकुर, जटिया और गोयल को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया
विजय गोयल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर, सत्यनारायण जटिया और विजय गोयल सहित सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजय गोयल को राजस्थान से नामांकित किया गया है। पार्टी उपाध्यक्ष सीपी ठाकुर को बिहार और सत्यनारायण जटिया को मध्य प्रदेश से उम्मीदवार बनाया गया है।

माना जा रहा है कि गोयल के स्थान पर किसी युवा चेहरे को दिल्ली भाजपा का अध्यक्ष बनाया जाएगा। हषर्वर्धन को मुख्यमंत्री का पद का उम्मीदवार बनाए जाने के समय गोयल को राज्यसभा की सीट का वादा किया गया था।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया गया। इनके अलावा प्रभात झा को मध्य प्रदेश, आरके सिंह को बिहार, राम नारायण डूडी तथा नारायण पंचारिया को राजस्थान से नामांकित किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज्यसभा चुनाव, सीपी ठाकुर, भाजपा, विजय गोयल, सत्यनारायण जटिया, Rajya Sabha Elections, BJP, CP Thakur, Satyanarayan Jatia, Vijay Goel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com