धारा 370 हटाने के फायदे गिनाते हुए बोले BJP विधायक- अब आप गोरी कश्मीरी लड़की से शादी कर सकते हैं

मुजफ्फरनगर से भाजपा विधायक विक्रम सैनी पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. उनका यह बयान कैमरे में कैद हो गया है.

धारा 370 हटाने के फायदे गिनाते हुए बोले BJP विधायक- अब आप गोरी कश्मीरी लड़की से शादी कर सकते हैं

भाजपा विधायक विक्रम सैनी.

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने का फायदा गिनाते हुए कहा कि अब पार्टी कार्यकर्ता कश्मीर की गोरी लड़कियों से शादी कर सकेंगे. मुजफ्फरनगर से भाजपा विधायक विक्रम सैनी पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. उनका यह बयान कैमरे में कैद हो गया है. धारा 370 हटाए जाने के फैसले का जश्न मनाते हुए मंगलवार को विधायक ने मुजफ्फरनगर में कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद अब भाजपा कार्यकर्ता वहां जा सकते हैं, जमीन खरीद सकते हैं और शादी कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके भाषण में वह कहते हैं, 'कार्यकर्ता बहुत उत्सुक हैं और जो कुंवारे हैं, उनकी शादी वहीं करवा देंगे. अब वहां कोई दिक्कत नहीं है. पहले महिलाओं पर बहुत अत्याचार होता था. वहां की लड़की अगर यूपी के किसी लड़के से शादी कर लेती थी तो उसकी नागरिकता छिन जाती थी. भारत की नागरिकता अलग, कश्मीर की अलग. यानि एक देश, दो विधान.' 

धारा 370 खत्म होने के बाद क्या कश्मीर में बिक रही है जमीन? जानिए Viral Post की सच्चाई

साथ ही उन्होंने कहा, 'मुस्लिम कार्यकर्ताओं को भी खुशी मनानी चाहिए. अब वे भी गोरी कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकते हैं. जश्न होना चाहिए. हर किसी को जश्न मनाना चाहिए, बेशक वह हिंदू हो या मुस्लिम. ऐसा काम हुआ है कि पूरे देश को इस पर जश्न मनाना चाहिए.'

Article 371: इन राज्यों के पास अभी भी है विशेष दर्जा, यहां नहीं खरीद सकते हैं जमीन

जब बाद में उनके बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया है, उसमें कुछ गलत नहीं है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक विधायक ने कहा, 'अब कोई भी कश्मीरी लड़की से बिना किसी दिक्कत के शादी कर सकता है. मैंने यही कहा था और यह सच है. यह कश्मीर के लोगों के लिए आजादी है. इसलिए हमने इस समारोह का आयोजन किया. अब कश्मीरियों को आजादी मिल गई है. मोदीजी ने हमारा सपना पूरा कर दिया. पूरा देश इस फैसले का जश्न मना रहा है.'

NDTV से बातचीत के दौरान रो पड़े फारूक अब्दुल्ला- कहा- 'घर में ही रखा गया था हिरासत में, अमित शाह झूठ बोल रहे'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: लेह में खुशी, करगिल में दिखी मायूसी