दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद केंद्र और बीजेपी नेतृत्व दिल्ली में राजनीतिक अनिश्चितता खत्म करने पर अंतिम फैसला करेगा।
उपाध्याय ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) की इन आलोचनाओं को खारिज कर दिया कि बीजेपी दिल्ली में नए सिरे से चुनाव कराने से भाग रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि देश भर में उसे लोगों का विश्वास मिल रहा है। उन्होंने कहा, कुछ फैसले महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद लिए जाएंगे। राजनीतिक स्थिति जल्द ही साफ होगी।
उपाध्याय ने कहा कि चुनाव आयोग ने दिल्ली के तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों की घोषणा की है। इसका मतलब यह नहीं कि बीजेपी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से भाग रही है। उनका कहना था कि जब भी ताजा जनादेश लिया जाएगा, बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संवैधानिक आवश्यकता है। यह दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बारे में बीजेपी के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करता। वास्तव में कांग्रेस और 'आप' चुनाव के लिए तैयार नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं