विवादित बयान पर लगातार हो रहे विरोध के बाद बीजेपी नेता विपक्ष के निशाने पर हैं. वहीं बीजेपी ने नुपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. वहीं नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी की इस कार्रवाई पर तंज कसा है. उन्होंने रविवार को कहा कि भाजपा "अचानक जाग'' सी गई है. इसका मुसलमानों की भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है. वह अंतरराष्ट्रीय ऑडियंस को फोकस करते हुए इस तरीके की कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता का यह बयान तब आया है, जब भाजपा ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर से कथित विवादास्पद टिप्पणी के बाद विवादों को शांत करने के लिए अपनी कार्रवाई की है. बीजेपी ने कहा है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की ओर से किसी भी धार्मिक शख्सियत के अपमान की अचानक निंदा करना केवल अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दिखाने के लिए है. वास्तव में भाजपा को देश में मुसलमानों की भावनाओं के आहत होने से कोई लेना-देना नहीं है.
एक बयान में भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा था कि पार्टी किसी भी विचारधारा के खिलाफ है जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान या अपमान करती है. बता दें कि बीजेपी ने पार्टी प्रवक्ता नुपुर सिंह के बयान के बाद जारी विवाद के बीच उनसे दूरी बना ली है. अंग्रेजी टीवी चैनल पर डिबेट शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान के बाद पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया है. साथ ही ये स्पष्ट किया है कि वो धार्मिक एकता में विश्वास रखती है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने कहा , “ बीजेपी किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान स्वीकार नहीं करती है. किसी भी धर्म-संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला विचार स्वीकृत नहीं है.”
मुख्यालय प्रभारी की ओर से रविवार को जारी पत्र में कहा गया, " भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में प्रत्येक धर्म फला-फूला है. भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है. भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है.
ये भी पढ़ें-
- 'BJP सभी धर्मों का करती है सम्मान', प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादास्पद बयान से पार्टी ने किया किनारा
- अमेरिका के फिलाडेल्फिया में गोलीबारी में 3 की मौत, 11 घायल
- '...क्या नेहरू को भी समन जारी किया जाएगा' : मुखपत्र 'सामना' में शिवसेना का केंद्र सरकार पर कटाक्ष
ये भी देखें-City Centre: सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में पुलिस ने की सभी शूटरों की पहचान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं