विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2015

मार्शलों ने विजेंद्र गुप्‍ता समेत बीजेपी विधायकों को दिल्ली विधानसभा से किया बाहर

मार्शलों ने विजेंद्र गुप्‍ता समेत बीजेपी विधायकों को दिल्ली विधानसभा से किया बाहर
नई दिल्‍ली: बीजेपी के सभी तीन विधायकों को बुधवार को मार्शल के जरिये दिल्ली विधानसभा से बाहर कर दिया गया जब वे अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए और चतुर्थ दिल्ली वित्तीय आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।

बीजेपी विधायकों विजेंद्र गुप्ता, ओ.पी. शर्मा और जगदीश प्रधान को सदन से बाहर किया गया जब वे अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने मार्शलों को निर्देश दिया कि वे उन्हें विधानसभा से बाहर ले जाएं और बजट की कार्यवाही जारी रखी।

विधानसभा में दिल्ली का साल 2014-15 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया। बीजेपी विधायक ओ.पी. शर्मा को मंगलवार को भी विधानसभा के बाहर किया गया था जब उन्होंने कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास किया था। वह पहले अध्यक्ष के आसन के सामने आए और फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास पहुंच गए और उन्हें बयान देने से रोका।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली विधानसभा, बीजेपी विधायक, विजेंद्र गुप्‍ता, ओ.पी. शर्मा, मार्शल, Delhi Assembly, BJP MLAs, Vijender Gupta, OP Sharma, Marshal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com