विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

'भारत माता' के नाम पर गुंडागर्दी कर रही है बीजेपी और उससे जुड़े संगठन : केजरीवाल

'भारत माता' के नाम पर गुंडागर्दी कर रही है बीजेपी और उससे जुड़े संगठन : केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बीजेपी और उसके अनुषंगी संगठनों पर 'भारत माता की जय' के नाम पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया।

आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 2011 में गांधीवादी अन्ना हजारे के अनशन के दौरान रामलीला मैदान में हजारों लोगों ने यह नारा अपने दिल से लगाया था। उन्होंने कहा, 'अब ये लोग कहते हैं 'भारत माता की जय' बोलो नहीं तो मारेंगे।' केजरीवाल ने कहा कि ये लोग गुंडागर्दी के बल पर 'भारत माता की जय' बोलवाना चाहते हैं। इससे हर कोई उनसे नाराज हैं।

लोकसभा चुनाव के बाद भूल गए विकास
श्रीनगर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में कश्मीरी और गैर कश्मीरी छात्रों के बीच हुई झड़प का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'देखिए ये लोग कश्मीर में क्या कर रहे हैं?' उन्होंने कहा कि इन लोगों ने विकास के नाम पर वोट लिया और लोकसभा चुनाव के बाद भूल गए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, बीजेपी, भारत माता की जय, आम आदमी पार्टी, Arvind Kejriwal, BJP, Bharat Mata Ki Jai, AAP