बिहार में आज 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान थम जाएगा. लेकिन इस पूरे प्रचार अभियान की खास बात यह है कि जहां तेजस्वी यादव ने एक दिन प्रचार किया तो इस बीजेपी ने गिरिराज सिंह को पूरी तरह से इससे दूर रखा. बिहार में बीजेपी के स्टार प्रचारक कहे जाने वाले गिरिराज सिंह ने पटना में आई बाढ़ के दौरान और जल जमाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर हमले किए थे. इतना ही नहीं उनके समर्थकों ने तो उन्हें बिहार का अगला सीएम तक बताना शुरू कर दिया था. लेकिन उनकी सारी बयानबाजी की उस समय हवा निकल गई जब बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जयसवाल ने यह कह दिया कि गिरिराज ने जो कुछ भी बोला है वह उनकी व्यक्तिगत राय है न कि पार्टी की.
लेकिन गिरिराज सिंह के बयानों की वजह से दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच उहापोह की स्थिति बनी थी और चुनाव प्रचार में भी वह मन से साथ नहीं आ रहे थे. हालात को भांपते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगे आए और कहा कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार की अगुवाई में विधानसभा चुनाव लड़ेगा. यह गिरिराज सिंह के लिए बड़ा झटका था. हालांकि इस बीच गिरिराज ने भी नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देना बंद कर दिया था. हालांकि उनका चुनाव प्रचार में न उतरना भी माना जा रहा है पार्टी ने कुछ समय के लिए उनसे किनारा कर लिया है या फिर कोई डंप कर दिया है.
अमित शाह ने गिरिराज सिंह को लगाई फटकार
अन्य बड़ी खबरें :
बिहार एनडीए के संकटमोचक सुशील मोदी ने कहा, विरोधियों का मास्टरप्लान फेल हो गया
नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में एनडीए एकजुट, 'छपास प्रेमी बयानवीरों' के चक्कर में न पड़ें
Amit Shah के बयान से गिरिराज सिंह को बड़ा झटका, नीतीश कुमार के लिए अच्छी खबर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं