विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2019

हथियार लहराते हुए डांस करने वाले विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को बीजेपी ने पार्टी से निकाला

विधायक कुंवर प्रणव सिंह 'चैंपियन' वीडियो में पिस्तौलें लहराते हुए 'राणा जी माफ करना...' गाने पर डांस करते हुए दिखे थे

हथियार लहराते हुए डांस करने वाले विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को बीजेपी ने पार्टी से निकाला
हथियार लहराते हुए डांस करने वाले उत्तराखंड के विधायक प्रणव सिंह चैंपियन (Pranav singh) को बीजेपी ने पार्टी से बाहर निकाल दिया है.
नई दिल्ली:

बीजेपी ने उत्तराखंड के खानपुर क्षेत्र के विधायक कुंवर प्रणव सिंह 'चैंपियन' ( Pranav singh) को पार्टी से निकाल दिया है. उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है. हाल ही में प्रणव सिंह का हथियार लहराते हुए डांस करने का वीडियो सामने आया था. इसी मामले में उन्हें बुधवार को पार्टी से बाहर कर दिया गया.  

उत्तराखंड के बीजेपी के विधायक कुंवर प्रणव सिंह 'चैंपियन' को पार्टी ने पहले सस्पेंड किया था. उन्हें पत्रकार से दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित किया गया था. इसके बाद उनका चार हथियार लेकर डांस करने का वीडियो वायरल हो गया. इस मामले को बीजेपी ने गंभीरता से लिया. पहले उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया और अब उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

विधायक कुंवर प्रणव सिंह 'चैंपियन' वीडियो में पिस्तौलें लहराते हुए 'राणा जी माफ करना...' गाने पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में साफ दिखा कि विधायक के साथ कुछ अन्य लोग भी डांस कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा था कि, 'मामले को हम देखेंगे. इसके साथ ही हम लोग यह जांच भी करेंगे कि हथियार लाइसेंसी हैं या नहीं.'

बीजेपी MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मुश्किलें बढ़ीं, तीन हथियारों के लाइसेंस निलंबित

यह मामला तूल पकड़ने के बाद विधायक प्रणव सिंह ( Pranav singh ) का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने इसे साजिश करार दिया था. उन्होंने कहा था, 'यह एक साजिश है. वे लाइसेंसी हथियार थे और लोडेड भी नहीं थे. मैं किसी की तरफ इशारा नहीं कर रहा हूं और न ही किसी को धमकी दे रहा हूं. इसमें क्या अपराध है? क्या शराब पीना और लाइसेंसी बंदूक रखना अपराध है?'

सिंह की सफाई के बावजूद वीडियो को लेकर बीजेपी आलाकमान हरकत में आ गई. विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेजा था. इसके साथ ही विधायक को पार्टी से निष्कासित किए जाने का संभावना बन गई थी.

तमंचे पर डिस्को करने वाले बीजेपी विधायक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सामने आया उत्तराखंड बीजेपी प्रमुख का बयान  

इस मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज अनिल बलूनी ने कहा था, 'मैंने वीडियो देखा है. मैं इसकी निंदा करता हूं. प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ पहले ही ऐसी शिकायतें आ चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें तीन महीने के लिए सस्पेंड किया गया था. इसके बारे में उत्तराखंड यूनिट से बात करेंगे. कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

'तमंचे पर डिस्को' का VIDEO वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक को पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, हो सकता है निष्काषन

गौरतलब है कि काफी समय से बीजेपी के लिए फ़जीहत का कारण बन रहे खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में पिछले महीने तीन माह के लिए निलंबित कर दिया था.

ofrtgh8c

उत्तराखंड बीजेपी के महासचिव नरेश बंसल के अनुसार चैंपियन के खिलाफ अनुशासनहीनता के लगातार लग रहे आरोपों और एक पत्रकार को धमकी दिए जाने के आरोपों की शुरुआती जांच के बाद उन्हें पार्टी से तीन माह के लिए निलंबित किया गया.

VIDEO : हथियार लहराते और डांस करते नजर आए बीजेपी के विधायक

पत्रकार को धमकी देने के मामले में भी उनका वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में चैंपियन नई दिल्ली में उत्तराखंड निवास में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com