विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2016

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आडवाणी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आडवाणी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया
नई दिल्ली: सर्वसम्मति से बीजेपी अध्यक्ष चुने जाने के कुछ घंटे बाद अमित शाह ने आशीर्वाद लेने के लिए रविवार रात लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी, अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित होने को लेकर पार्टी मुख्यालय में मनाए जाने वाले जश्न में अनुपस्थित थे।

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि अमित शाह पश्चिम बंगाल के अपने दौरे से लौटने के बाद मंगलवार को जोशी से मुलाकात करेंगे। अमित सोमवार को एक दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे।

पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि अमित शाह ने आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की। शाह का पार्टी अध्यक्ष के तौर पर नया कार्यकाल शुरू हो गया है।

अमित शाह के नेतृत्व के आलोचक आडवाणी और जोशी रविवार को पार्टी मुख्यालय में अनुपस्थित रहे, जहां समूचा बीजेपी नेतृत्व शाह के दोबारा भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित होने का जश्न मना रहा था।

समझा जाता है कि 'मार्गदर्शक मंडल' का सदस्य बनाए जाने के बाद दोनों नेता नाराज चल रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि मार्गदर्शक मंडल का सदस्य बनाए जाने से यह संकेत मिलता है कि ये नेता अब पार्टी के मामलों के लिए अप्रासंगिक हो गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी अध्यक्ष, मुरली मनोहर जोशी, Amit Shah, LK Advani, BJP, MM Joshi