नई दिल्ली:
देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती और बरसी के समारोहों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। शास्त्री जी के बेटे अनिल शास्त्री ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर कहा है कि शास्त्री जी से जुड़े समारोह मनाने वाले ट्रस्ट के पास अब पैसा नहीं बचा है, इसलिए आगे से वो समारोह आयोजित करने की हालत में नहीं होगी।
समारोह आयोजित करने वाले ट्रस्ट के पास सिर्फ 35 लाख रुपये बचे हैं। शास्त्री ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय ने मदद देना बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि जून 2014 से मदद बंद है।
अनिल शास्त्री ने प्रधानमंत्री को खत लिखा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अनिल शास्त्री, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, शास्त्री की जयंती और बरसी, Anil Shashtri, Former Prime Minister Lal Bahadur Shashtri, Birth Celebrations And Death Anniversary