विज्ञापन
This Article is From May 19, 2015

बिहार में सरकारी विभागों से मिले विधायकों को महंगे तोहफे

बिहार में सरकारी विभागों से मिले विधायकों को महंगे तोहफे
पटना: प्राकृतिक आपदाओं सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे बिहार में विभागों से विधायकों को मिले महंगे तोहफे जैसे मोबाईल फोन, टैबलेट और घड़ि‍यां दी गईं।

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार प्रदेश के 19 विभागों ने बिहार विधानमंडल बजट सत्र के दौरान विधायकों और विधान पाषर्दों के बीच महंगे तोहफे जैसे मोबाईल फोन, टैबलेट और घड़ि‍यां बांटे, जो कि गत 22 अप्रैल को समाप्त हुआ था।

रिपोर्ट के अनुसार विधायकों और विधान पाषर्दों के बीच बांटे गए उन तोहफों में पथ निर्माण विभाग द्वारा दिया गया 10 हजार रुपये का सैमसंग मोबाईल फोन, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिया गया टैबलेट, शिक्षा एवं पर्यटन विभाग द्वारा दी गयी मंहगी घड़ि‍यां, उद्योग विभाग द्वारा साड़ी और शर्ट के साथ जूट का बैग शामिल हैं।

बजट सत्र के दौरान कई अन्य विभागों द्वारा विधायकों और विधान पाषर्दों के बीच मंहगे ट्रॉली बैग वितरित किए गए जिसे उन्हें खुशीपूर्वक खींचते हुए अपने-अपने वाहनों में रखते हुए देखा गया। प्राकृतिक आपदाओं सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे प्रदेश के विधायकों और विधान पाषर्दों को मंहगे तोहफे दिए जाने के बारे में जब मंत्रियों की टिप्पणी जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने उसे पुरानी परंपरा बताया।

बिहार के वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि यह पुरानी परंपरा है। ऐसा संसद में भी होता है। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी जहां इसे सामान्य प्रक्रिया बताया वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दलील दी कि विधायक और विधान पाषर्दों के तेजी से और बेहतर कुशलता के साथ अपने कामों को निपटाने के लिए उनके विभाग द्वारा टैबलेट दिया गया।

इस बीच बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वे उन तोहफों को अपने कार्यकर्ताओं के बीच बांट देते हैं। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि इस परंपरा में कुछ भी गलत नहीं है और वे उन तोहफों को अपने कार्यकर्ताओं के बीच बांट देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, विधायकों को महंगे तोहफे, मोबाइल फोन, टैबलेट कंप्‍यूटर, Bihar MLAs Get Expensive Gifts, Government Departments
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com