विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2014

प्यार से किया इनकार तो सिरफिरे ने ब्लेड से काटा गला

पूर्णिया:

बिहार के पूर्णिया जिले के खजांचीहाट थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने आठवीं कक्षा की एक छात्रा पर ब्लेड से हमलाकर उसकी गर्दन और उसके हाथ के नस काट दिए। गंभीर रूप से घायल छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, चूनापुर रोड निवासी आशुतोष अक्सर आठवीं कक्षा की इस छात्रा को परेशान करता था। छात्रा के स्कूल जाने के दौरान उसने कई बार अपने प्रेम का इजहार किया, लेकिन लड़की ने उसका प्रेम निवेदन को ठुकरा दिया था। इसकी शिकायत आशुतोष के घरवालों से भी की गई, परंतु वह नहीं माना।

आशुतोष बुधवार शाम लड़की के घर पहुंच गया और उसे घर में अकेला देख ब्लेड से हमला कर दिया। आरोपी ने ब्लेड से लड़की की गर्दन पर दो वार किए और उसके हाथ की भी नस काट दी।

खजांचीहाट के थाना प्रभारी अशोक कुमार मेहता ने बताया कि लड़की को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लड़की पर ब्लेड से हमला, सिरफिरा आशिक, पूर्णिया में नाबालिग पर हमला, Girl Attacked With Blade, One-sided Love, Purnea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com