विज्ञापन
This Article is From May 16, 2015

बिहार में महिलाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराएगी नीतीश सरकार

बिहार में महिलाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराएगी नीतीश सरकार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना: बिहार में अब महिलाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी राज्य सरकार कराएगी। इसके लिए एक योजना बनाई गई है।

बिहार राज्य महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) इमामुद्दीन अहमद ने शनिवार को बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार महिलाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराएगी। सरकार का मानना है कि कई महिलाएं अभाव के कारण प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाती हैं।

उन्होंने बताया, "राज्य के सभी जिलों में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। समिति के अध्यक्ष जिले के जिलाधिकारी होंगे। यह समिति अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी कर या औचक निरीक्षण कर भ्रूण की जांच करने और उसकी हत्या करने की जांच करेगी।"

अहमद ने बताया कि महिलाओं को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए कार्य योजना बनेगी। उन्होंने बताया, "सभी विभागों की योजना में महिलाओं के विकास के प्रावधान तय किए जाएंगे।  सभी विभागों से समन्वय कर इसे कारगर ढंग से लागू किया जाएगा।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार सरकार, नीतीश कुमार, महिला सशक्तिकरण, प्रतियोगिता परीक्षा, Bihar Government, Nitish Kumar, Woman Empowerment, Competitive Examination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com