
बिहार के गया में दबंगों की गतिविधियां पुलिस और प्रशासन के लाख लगाम लगाए जाने के बावजूद थम नहीं रही हैं. ताजा मामला गया के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बांके बाजार का है, जहां गुडों द्वारा पेट्रोल पंप को फूंक डाला गया. गया के बांके बाजार में अपराधियों ने पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया है, जबकि दहशत फैलाने के लिए दो अन्य गाड़ियों को भी फूंक डाला है. दो दिन पहले इसी क्षेत्र में अपराधियों ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी थी.
गौरतलब है कि गया जिले के बांकेबाजार थाना क्षेत्र में रंगदारी की डिमांड पूरी नहीं करने पर अपराधियों के गिरोह ने तरवन मोड़ पर पेट्रोल पंप में आग लगा दी. वहीं पास में खड़ी स्कूली बस और बाइक को भी फूंक डाला.
बताया जा रहा है कि बीती देर रात को तरवन मोड़ के पास अनन्या पेट्रोल पंप पर अपराधी पहुंचे थे. बाइक सवार होकर पहुंचे अपराधी आधा दर्जन की संख्या में थे. पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही उनके द्वारा तांडव शुरू कर दिया गया. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए, पेट्रोल पंप में आग लगाने की घटना से कुछ घंटे पहले ही दो अपराधी बाइक से पहुंचे थे. पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मी को उन्होंने पिस्टल का भय दिखाकर बाइक की टंकी फुल कराई और चले गए थे. उसके बाद देर रात के 11 बजे पेट्रोल पंप और दो वाहनों में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं घटना के बाद बांकेबाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.
ये VIDEO भी देखें : बेंगलुरु में स्कूल के बाहर लड़कियों के बीच हुईं लड़ाई, पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं