Bihar Chunav Live: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल सीट बंटवारे को लेकर जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. एनडीए हो या महागठबंधन, सीटों को लेकर हर जगह रार है. एक तरफ चिराग माने तो मांझी रूठे हुए हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि एनडीए में सीटों पर लगभत सहमति बन चुकी है. वहीं महागठबंधन में भी कुछ सीटों पर मामला फंसा हुआ है. इस बीच बिहार में आज एनडीए गठबंधन को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. बिहार एनडीए के सारे नेता आज दिल्ली में मौजूद हैं. जेपी नड्डा के घर पर आज बिहार कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा भी दिल्ली में हैं, जबकि चिराग पासवान पहले से ही दिल्ली में मौजूद. आज सीटों का ऐलान किया जा सकता है. बिहार चुनाव से जुड़ा पल-पल का अपडेट, यहां जानें.
Bihar Live Updats...
जेडीयू नेता ललन सिंह और संजय झा आज रात पहुंचेंगे दिल्ली
बिहार चुनाव को लेकर पटना से दिल्ली तक राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. यही कारण है कि बिहार का एनडीए से जुड़ा नेता हो या महागठबंधन से जुड़ा, हर कोई दिल्ली आ रहा है या दिल्ली आने की तैयारी में है. जेडीयू नेता ललन सिंह और संजय झा आज रात दिल्ली पहुंच रहे हैं.
तेजस्वी यादव थोड़ी देर में दिल्ली के लिए होंगे रवाना
तेजस्वी यादव थोड़ी देर में पटना से दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं. उनकी थोड़ी देर में फ्लाइट है. उनके साथ संजय यादव भी दिल्ली आ रहे हैं. वहीं लालू यादव और राबड़ी देवी के कल दिल्ली आने की संभावना है.
जेपी नड्डा के घर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
बिहार चुनाव से पहले एनडीए नेताओं की मुलाकातों का दौर जारी है. अब एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए उनके घर पहुंचे. इससे पहले, नड्डा से जीतन राम मांझी ने मुलाकात की थी.
सारे विकल्प खुले, चल रही है बातचीत: मांझी की पार्टी के प्रवक्ता का बड़ा बयान
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जीतन राम मांझी की मुलाकात के बाद मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडे का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा, "मांझी जी ने अपनी बात भाजपा नेतृत्व को बता दी है. राजनीति में कोई भी दोस्त या दुश्मन परमानेंट नहीं होता है. हमारे लिए सारे विकल्प खुले हैं, बातचीत चल रही है."
तेजस्वी को डरना चाहिए कि उन्होंने काम नहीं किया... राघोपुर में बोले प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर आज तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे. राघोपुर पुल पर प्रशांत किशोर का जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि इस इलाके में इतनी गरीबी है, इसे दिखाने के लिए मैं यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि यहां के लोग गरीबी में जी रहे हैं. इस राज्य के मुखिया के क्षेत्र में गरीबी है. तेजस्वी को डरना चाहिए कि उन्होंने इस इलाके की बदहाल व्यवस्था के किए कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि यहां की जनता के बीच हम आए हैं, अब चुनाव लड़ना है या नहीं वह बाद में तय होगा. उन्होंने कहा कि राघोपुर में आज भी बाढ़ की समस्या है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जाति पर यकीन नहीं करते हैं.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में राजद की बैठक
लालू प्रसाद यादव आज राजद के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में भाग लेने के लिए राबड़ी आवास पर पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, पूर्व मंत्री अनीता देवी, पूर्व मंत्री शमीम अहमद और पार्टी प्रदेश महासचिव रणविजय साहू पहुंचे हैं. राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगलीलाल मंडल ने कहा कि यह बैठक टिकट को लेकर हो रही है. इसकी अध्यक्षता लालू प्रसाद यादव करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आज सब कुछ फाइनल हो जाएगा.
जीतन राम मांझी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद निकले
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में पहुंचे. इस दौरान मांझी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. साथ ही मांझी ने धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और सम्राट चौधरी से भी मुलाकात की.
#WATCH दिल्ली | केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आवास से रवाना हुए। pic.twitter.com/Cj6xzgoz4P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2025
आज राघोपुर जाएंगे प्रशांत किशोर
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि हम राघोपुर जाएंगे और उन सभी साथियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठेंगे जिन्होंने वहां राजद के प्रभुत्व के खिलाफ जन सुराज का संदेश घर-घर पहुंचाया है. हम लोगों से मिलेंगे ताकि कल जब केंद्रीय समिति की बैठक हो, तो उनके विचारों को शामिल किया जा सके. मैं यह समझने की कोशिश करूंगा कि वहां कौन सबसे अच्छा व्यक्ति है जिसे पार्टी चुनाव लड़ने के लिए उपयुक्त मानती है. जो भी लोग तय करेंगे, वही होगा.
#WATCH | Patna, Bihar: Jan Suraaj Founder Prashant Kishor says, "We will go to Raghopur and sit with all those comrades and workers who have taken the message of Jan Suraaj to every household against the dominance of RJD there; we will meet the people so that when the Central… pic.twitter.com/QbLhxkF0NX
— ANI (@ANI) October 11, 2025
मैं परसों अपने उम्मीदवारों की घोषणा करूंगा... तेज प्रताप यादव
पूर्व राजद नेता और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने कहा कि आप देख सकते हैं कि मेरी पार्टी को किस तरह का समर्थन मिल रहा है. इतने सारे लोग बिना बुलाए भी आ रहे हैं. मैं परसों अपने उम्मीदवारों की घोषणा करूंगा. परसो जोरदार ऐलान होगा. मैं महुआ से चुनाव लड़ूंगा.
3 बजे होगी नड्डा और मांझी की मुलाकात
बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा के लिए, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी आज दोपहर 3 बजे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है.
लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में राबड़ी आवास पर बड़ी बैठक
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में यह अहम बैठक राबड़ी आवास पर चल रही है. बैठक में भाग लेने के लिए पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, अनीता देवी, शमीम अहमद और पार्टी प्रदेश महासचिव रणविजय साहू सहित कई वरिष्ठ नेता पहुंचे हैं. राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगलीलाल मंडल ने पुष्टि की कि यह बैठक टिकटों को अंतिम रूप देने के संबंध में है और उम्मीद जताई कि आज सब कुछ फाइनल हो जाएगा.
दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक जारी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बड़ा फैसला होने की संभावना है, जिसके चलते दिल्ली में बीजेपी की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक जारी है. गठबंधन के प्रमुख सहयोगी जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी इस बैठक के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि आज की इस बैठक में NDA के भीतर सीटों के बंटवारे की अंतिम रूपरेखा तय कर ली जाएगी.
बिहार चुनाव : I.N.D.I.A. में करीब 95 फीसदी सीटों पर सहमति, RJD को मिल सकती है 134-35 सीटें - सूत्र
बिहार चुनाव : I.N.D.I.A. में करीब 95 फीसदी सीटों पर सहमति, RJD को मिल सकती है 134-35 सीटें - सूत्र #ElectionsWithNDTV | #BiharElectionsWithNDTV | @chandn_bhardwaj pic.twitter.com/6umP54aw46
— NDTV India (@ndtvindia) October 11, 2025
Bihar Assembly Election Live: माले की इस सीट पर कांग्रेस और वीआईपी दोनों का दावा
माले अपने कोटे की औराई–गायघाट (मुजफ्फरपुर) सीट को छोड़ना चाहती है, लेकिन इसपर कांग्रेस और वीआईपी दोनों का दावा है. इसके बदले माले गायाघाट सीट चाहती है, जहां से आरजेडी के विधायक हैं.
Bihar Chunav Live: महागठबंधन में 95% सीटों पर बनी बात-सूुत्र
सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में करीब एक दर्जन सीटों को छोड़कर 95% सीटों पर बात बन गई है. संख्या से ज़्यादा सीटों की अदला बदली पर पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस की सीट पर आरजेडी ने दावा किया है. वहीं बदले में बिस्फी सीट मांग रही है, जो आरजेडी की सीट है.
Bihar Chunav Live: तेजस्वी हो सकते हैं महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार घोषित-सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित करने के साथ ही तीन उप मुख्यमंत्री का ऐलान भी कर सकता है. आज रात इस पर आपसी सहमति बनाने की कोशिश होगी. अगर बात बनी तो रविवार सुबह वरना मंगलवार को आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है.
Bihar Election Live: ये है इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला-सूत्र
बिहार में इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक अंतिम चरण की बातचीत का फॉर्मूला सामने आ गया है.
RJD : 134-35
INC : 54-55
CPI ML : 21-22
CPI : 6
CPI : 4
VIP : 15-16
JMM, RLJP, IIP को मिलाकर : 6-7
Bihar Election LIVE: तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र जा रहे प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर तेजस्वी यादव के गृह क्षेत्र राघोपुर जा रहे हैं. राघोपुर रवाना होने से पहले प्रशांत किशोर ने कहा कि हम वहां जा रहे है, जहां से उपमुख्यमंत्री बनता है लेकिन वहां की जनता के बच्चों के लिए स्कूल नहीं बने. उन्होंने कहा कि तेजश्वी यादव को डरना चाहिए, क्यों की उन्होंने वहां विकास नहीं किया है और सेटिंग करके चुनाव जीतते है. इस बार ये नहीं होने वाला है.
Bihar Election Live: आज दिल्ली जा सकते हैं तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव आज दिल्ली जा सकते है, पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक 13 अक्टूबर को उनको कोर्ट में पेशी के लिए दिल्ली जाना था. तेजस्वी राहुल गांधी के साथ बात भी करना चाहते है. अगर समय मिल तो वह आज ही दिल्ली जा सकते हैं.
Bihar Election Live: LJP की बैठक खत्म, चिराग लेंगे सीटों और गठबंधन पर फैसला
चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है. बोर्ड ने चिराग पासवान को गठबंधन और सीटों पर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है.
Bihar Election Live: सीट शेयरिंग पर अब तक कुछ भी फाइनल नहीं-उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने पटना से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले शेयरिंग को लेकर नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि मीडिया में जो सीट शेयरिंग पर बात बनने को लेकर खबरें दिखाई जा रही हैं, वह सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेतृत्व ने बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया है. अब दिल्ली में ही फाइनल बातचीत होगी.
#WATCH | पटना: RLM प्रमुख उपेन्द्र कुशवाह ने कहा, "मीडिया रिपोर्ट्स जो यह बता रही हैं कि NDA के भीतर बातचीत पर अंतिम सहमति बन गई है और मेरी पार्टी को कुछ सीटें दी जा रही हैं, ये गलत है। बातचीत अभी पूरी तरह से पूरी नहीं हुई है; यह जारी है। भाजपा नेतृत्व द्वारा दी गई आगे की जानकारी… pic.twitter.com/4kDReSnqLN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2025
Bihar Chunav Live: चिराग की अध्यक्षता में LJP की बैठक शरू
चिराग पासवान की अध्यक्षता में दिल्ली में लोजपा रामविलास के संसदीय बोर्ड की बैठक भी शुरू हो गई है.
Bihar Election Live: NDA में किसको मिलेंगी कितनी सीटें?
सूत्रों के मुताबिक NDA के घटक दलों में JDU को 101, बीजेपी को 100, LJP को 26, हम को 7,
RLM को 6 सीटें मिल सकती हैं. 3 सीटों पर बातचीत जारी है.
Bihar Election Live: बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में 90 से 100 सीटों पर चर्चा
जेपी नड्डा के घर पर चल रही बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में 90 से 100 सीटों पर चर्चा चल रही है. अभी कुछ सीटों पर घटक दलों के साथ तालमेल पर चर्चा होनी है. बिहार में हारी हुई 35 सीटों को हासिल करने पर बीजेपी पूरा जोर लगाएगी, इसे लेकर भी मंथन चल रहा है.
Bihar Chunav Live: बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में ये बड़े नेता मौजूद
दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी
अध्यक्ष जेपी नड्डा, विनोद तावड़े, धर्मेंद्र प्रधान, सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, नित्यानंद राय समेत दूसरे नेता मौजूद हैं.
Bihar Election Live: जेपी नड्डा के घर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू
दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है. इस दौरान बिहार NDA उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जाएगा. बैठक में अमित शाह समेत बीजेपी कोर ग्रुप के सभी नेता पहुंच चुके हैं. हारी हुई सीटों पर जीत की रणनीति बनाई जाएगी.
Bihar Chunav Live: पार्टी में मंथन चल रहा है, कोई नाराज नहीं है-सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने NDA की बैठक पर कहा कि सभी पार्टियों से वार्ता लगभग खत्म होने की तरफ है. पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है और जल्द ही सब बातें आपके सामने आ जाएंगी. कोई नाराज नहीं है.सभी ने अपनी-अपनी बातें रखी हैं, सब खुश हैं.
#WATCH | दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने NDA की बैठक पर कहा, " सभी पार्टियों से वार्ता लगभग समाप्ती की ओर है... पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है और जल्द ही सब बातें आपके सामने आ जाएंगी... कोई नाराज नहीं है। सभी ने अपनी-अपनी बातें रखी हैं... सब खुश हैं..." pic.twitter.com/QsfwLLImzJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी जॉइन नहीं की-पवन सिंह
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि वह अपने भोजपुरीया समाज को बताना चाहते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने पार्टी जॉइन नहीं की थी. मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.
मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है |
— Pawan Singh (@PawanSingh909) October 11, 2025
मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा। pic.twitter.com/reVNwocoav
Bihar Chunav Live: NDA में सब कुछ ठीक है-दिलीप जयसवाल
दिल्ली में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि पटना में लगातार तीन दिनों तक चुनाव समिति की बैठक हुई और पटना में हमने अपनी मौजूदा सीटों के लिए एक पैनल या सूची तैयार की है, जहां हम 2020 में नहीं जीत पाए थे. बिहार चुनाव समिति द्वारा तैयार पैनल पर आज दिल्ली में चर्चा होगी. दिन भर चर्चा होगी और कल इसे केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा. NDA में सब कुछ ठीक है. केंद्रीय नेतृत्व एक साथ बैठेगा और अंतिम सीट बंटवारे की घोषणा करेगा.
#WATCH | दिल्ली: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा, "पटना में लगातार तीन दिनों तक चुनाव समिति की बैठक हुई और पटना में हमने अपनी मौजूदा सीटों के लिए एक पैनल या सूची तैयार की है, जहां हम 2020 में नहीं जीत पाए थे। बिहार चुनाव समिति द्वारा तैयार पैनल पर आज दिल्ली में चर्चा… pic.twitter.com/XCNeVep7a3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2025
Bihar Chunav Live: बिहार से एनडीए के सभी उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा-सुरेश कुमार शर्मा
दिल्ली में एनडीए की बैठक पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी नेता सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि बिहार से एनडीए के सभी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. संभव है कि कल या परसों तक इनकी घोषणा कर दी जाए. तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि यह सब काल्पनिक हो सकता है. क्या उनमें 2-3 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने की क्षमता है. यह लोगों को गुमराह करने की कोशिश है.
#WATCH | Patna: BJP leader Suresh Kumar Sharma, commenting on the NDA meeting in Delhi, says, "There will be discussions on the names of all NDA candidates from Bihar... It is possible that these may be announced by tomorrow or the day after."
— ANI (@ANI) October 11, 2025
On RJD leader Tejashwi Yadav's… pic.twitter.com/lRONmgJUPj
Bihar Chunav: अच्छे माहौल में हुई पांचों गठबंधन दलों के बीच बातचीत- LJP सांसद
पटना में LJP(राम विलास) की सांसद वीणा देवी ने दिल्ली में NDA की बैठक पर कहा कि अभी तो NDA गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा चल रही है. बहुत अच्छे वातावरण में पांचों गठबंधन दलों के बीच बातचीत हुई है. इसके बाद उम्मीदवारों पर भी चर्चा होगी और उसके बाद बता दिया जाएगा कि किस विधानसभा से कौन उम्मीदवार होंगे. NDA में सीट शेयरिंग को लेकर सहयोगी दलों के बीच नाराजगी की खबरों पर उन्होंने कहा कि यह गलत अफवाह है, लोग काफी खुश हैं और हम चट्टानी एकता के साथ खड़े हैं.
#WATCH | पटना, बिहार: LJP(राम विलास) की सांसद वीणा देवी ने दिल्ली में NDA की बैठक पर कहा, "अभी तो NDA गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा चल रही। बहुत अच्छे वातावरण में पांचों गठबंधन दलों के बीच बातचीत हुई है। इसके बाद उम्मीदवारों पर भी चर्चा होगी और उसके बाद बता दिया जाएगा कि किस… pic.twitter.com/YOPumvnB15
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2025
Biahr Chunav Live: बैठक के लिए विनोद तावड़े के आवास पर पहुंच रहे बीजेपी नेता
बीजेपी नेता भाजपा कोर मीटिंग के लिए बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के आवास पर पहुंच रहे हैं.
#WATCH | दिल्ली: भाजपा नेता भाजपा कोर मीटिंग के लिए बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े के आवास पर पहुंचे। pic.twitter.com/Ia7VDE5VWf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2025
Bihar Election Live: महागठबंधन में कहीं कोई समस्या नहीं है- मृत्युंजय तिवारी
पटना में आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में कहीं कोई समस्या नहीं है. सब ठीक है. सीट बंटवारे का फैसला हो चुका है और बहुत जल्द इसकी घोषणा की जाएगी. NDA में सिर फुटव्वल है, लेकिन हमारे यहां सब ठीक है. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन बिहार चुनाव में अपना अस्तित्व बचाने के लिए वह नगरी-नगरी, द्वारे-द्वारे जा रही है. आज दिल्ली से पटना तक बैठकों का दौर चल रहा है, फिर भी वहां सब ठीक नहीं है.
#WATCH | पटना, बिहार: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "महागठबंधन में कहीं कोई समस्या नहीं है। सब ठीक है। सीट बंटवारे का फैसला हो चुका है और बहुत जल्द इसकी घोषणा की जाएगी। NDA में सिर फुटव्वल है, लेकिन हमारे यहां सब ठीक है... भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती… pic.twitter.com/AKe7Hw1dkI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2025
Bihar Chunav: घर-घर सिलेंडर पहुंचाने वाला किशनगंज से लड़ेगा चुनाव
गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने वाले छोटे लाल बिहार की किशनगंज सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
Bihar Chunav Live: बिहार चुनाव के लिए नामांकन का आज दूसरा दिन
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो चुका है. नामांकन के पहले दिन 10 अक्टूबर को 121 सीटों पर मात्र तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा. मढ़ौरा सीट से लालू प्रसाद यादव ने पर्चा भरा. वहीं कांटी सीट से बीरेंद्र कुमार ने पर्चा भरा. नामांकन का आज दूसरा दिन है.
Bihar Chunav Live: बिहार चुनाव के लिए EC ने शुरू की तैयारी
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों की तैयारियों को मजबूत करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. आयोग ने रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए 9 और 10 अक्टूबर को एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया.
Bihar Chunav Live: बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद अजय निषाद
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद शुक्रवार शाम बीजेपी में शामिल हो गए. अजय निषाद ने अपनी पत्नी रमा निषाद के साथ औपचारिक रूप से बीजेपी में घर वापसी कर ली है.
निषाद 2014 और 2019 में बीजेपी में थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने के बाद, वह कांग्रेस में शामिल होकर मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़े थे और हार गए थे.
Bihar Election Live: जेपी नड्डा के आवास पर Ep बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
दिल्ली में आज जेपी नड्डा के आवास पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होनी है. जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा सुबह 11 बजे तक दिल्ली पहुंचने वाले हैं. जबकि चिराग पासवान पहले से ही दिल्ली में मौजूद.