विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2024

पटना में मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर बड़ा हादसा,लोको पिकअप मशीन का ब्रेक फेल, 2 की मौत

पटना में एक मेट्रो सुरंग निर्माण के दौरान लोको पिकअप मशीन ने मजदूरों को रौंद दिया. ये हादसा उस समय हुआ जब मजूदर सुरंग के अंदर काम कर रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पटना में मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर बड़ा हादसा,लोको पिकअप मशीन का ब्रेक फेल, 2 की मौत
पटना:

पटना में मेट्रो सुरंग निर्माण के दौरान एक दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार लोको पिकअप मशीन मजदूरों को रौंदते हुए निकल गई. दरअसल लोको पिकअप का ब्रेक फेल हो गया था. जिसके कारण ये हादसा हो गया. मेट्रो सुरंग का ये काम अशोक राजपथ पर चल रहा था. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पटना में मेट्रो टनल निर्माण के दौरान हुए हादसे पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, "हमें दो लोगों की मौत और चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है...उनका इलाज चल रहा है...हमने पटना डीएम और पटना मेट्रो प्रशासन को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है...इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com