अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि आखिर बिग बाजार को क्यों चुना, क्या डील हुई है मोदी जी. पहले रिलायंस, फिर पेटीएम और अब यह...
But why Big Bazar? Whats the deal Modi ji? First Reliance, then PayTM and now this. https://t.co/twaXcPGc4w
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 23, 2016
दूसरे ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने एक बार पीएम मोदी से कहा कि कितने लोगों की जान लोगे? एक बार फिर उन्होंने परोक्ष रूप से मांग की कि सरकार अपना फैसला वापस ले.
मोदी जी, कितने लोगों की जान लोगे? अब तो बंद कर दो। बहुत हाय लगेगी लोगों की। इतनी भी ज़िद ठीक नहीं। https://t.co/KkXniyOsc4
— ArvindKejriwal(@ArvindKejriwal) November 23, 2016बता दें कि लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी ने भी इस मुद्दे पर सरकार के कदम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने भी अपने ट्वीट में कहा कि यह सब क्या हो रहा है. क्या इस प्राइवेट कंपनी को आरबीआई ने बैंकिंग का लाइसेंस दिया है. केवल इस प्राइवेट कंपनी को ही क्यों...
What is going on? Has this private company given a banking license by the RBI? Why only this one private company? #DemonetisationDisaster https://t.co/YVXCog0SLW
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) November 22, 2016
इतना ही नहीं येचूरी ने कहा कि समस्या नोट लोगों तक पहुंचाने की नहीं है, समस्या मोदी सरकार की एटीएम और बैंकों तक पर्याप्त मात्रा में नोट पहुंचाने की है.
The problem is not of outlets dispensing notes. The problem is Modi govt's inability to provide adequate number of notes to banks/ ATMs.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) November 22, 2016
अपने तीसरे ट्वीट में येचुरी ने कहा कि प्राइवेट रिटेलर को नोट देने का तमाशा करने के बजाय मोदी सरकार को बैंक और एटीएम पर ज्यादा नोट उपलब्ध कराना चाहिए. खासतौर पर ग्रामीण इलाके में...
Instead of this tamashaof giving notes to a private retailer, Modigovtshould give more notes to banks/ ATMs, especially in rural areas.
— SitaramYechury(@SitaramYechury) November 22, 2016बिग बाजार ने मंगलवार को घोषणा की कि उसके स्टोरों पर ग्राहक अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 2,000 रुपये तक की राशि निकाल सकेंगे. यह सुविधा 24 नवंबर से शुरू होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं