विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2018

भोपाल : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

भूकंप के झटकों से घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए, मगर इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

भोपाल : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
भोपाल: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बीती रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई. भूकंप के झटकों से घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए, मगर इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. मौसम विभाग की ओर से बुधवार को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात लगभग 7.44 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. स्थानीय लोगों ने जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए, वे घरों और दुकानों से बाहर निकल आए. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सड़क पर खड़ी मोटर साइकिलें अचानक हिलने लगती है, लोग घरों और दुकानों से दौड़कर बाहर निकलते नजर आ रहे हैं और भगदड़ सी मची दिखाई दे रही है. कुछ इमारतों में दरारें भी आ गईं.

VIDEO : दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तर भारत में महसूस हुए भूकंप के झटके​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com