विज्ञापन
This Article is From May 08, 2011

हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल का दलाल गिरफ्तार

भोपाल: भोपाल के एक आलीशान होटल से गत दस मार्च को पुलिस छापे में गिरफ्तार की गई एक हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल के दलाल सुधांशु गुप्ता को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और भोपाल पुलिस की एक टीम आरोपी को लेने शीघ्र ही दिल्ली रवाना होने वाली है। भोपाल पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुप्ता को गिरफ्तार किया है। भोपाल पुलिस को इसकी सूचना दी गई है और साथ ही उस पर दर्ज मामलों की जानकारी मांगी गई।  उल्लेखनीय है कि इस साल 10 मार्च को महाराणा प्रताप नगर इलाके के एक आलीशान होटल में भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापा डालकर एक हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल को गिरफ्तार किया था जो इस समय न्यायिक अभिरक्षा में जेल में है। यह युवती दो दिन इंदौर की एक होटल में रहने के बाद भोपाल आई थी। गुप्ता की तलाश में भोपाल पुलिस की एक टीम पिछले दिनों गुजरात और दिल्ली भी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, कॉल गर्ल, सुधांशु गुप्ता, गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com